Haryana News जरूरत पड़ने पर मनुष्य का रक्त ही मनुष्य को बचा सकता है: सिकंदर गहली
जजपा संस्थापाक डा. अजय चौटाला की जन्मदिन पर आयोजित 17वें विशाल रक्तदान शिविर में 184 युवाओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

रिपोर्टर सतीश शर्मा नारनौल हरियाणा
कार्यकर्ताओं ने मिलकर डा. चौटाला के जन्मदिन पर काटा 63 किलो का केक, जमकर मनाई खुशियां
नारनौल। जननायक जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली की ओर से बुधवार को पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला का 63वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। रेवाड़ी रोड स्थित सीएल फार्म हाउस में लगातार 17वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसका रिबन काटकर उद्घाटन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, जिलाध्यक्ष डा. मनीष शर्मा, प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश यादव एवं जाट महासभा के प्रधान एडवोकेट विजयपाल ने किया। इन नेताओं ने सबसे पहले डा. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन की खुशी में संयुक्त रूप से 63 किलो का केक काटा तथा उसे कार्यकर्ताओं में बांटा गया। इस मौके पर उक्त नेताओं ने डा. चौटाला को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनकी दीर्घायु, बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवाओं ने स्वेच्छा से 184 यूनिट रक्त का दान किया, जिसमें 58 यूनिट नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक ने रक्त एकत्रित किया, जबकि 126 यूनिट इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हैड क्वार्टर दिल्ली की टीम ने एकत्रित की। कार्यक्रम में रक्तदाता और भी थे, लेकिन रक्त लेने वाली टीम ने रक्त ज्यादा होने पर रक्त लेने से मना कर दिया। इस कार्यक्रम में महिलाएं भी रक्तदान करने पहुंची। आयोजक सिकंदर गहली ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त का पूरे विश्व में कोई विकल्प तैयार नहीं हो पाया है। जरूरत पड़ने पर मनुष्य का रक्त ही मनुष्य को बचा सकता है।
इस मौके पर एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने कहा कि डा. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर सिकंदर गहली हर साल विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। उन्होंने सिकंदर गहली की खूब तारीफ की और उन्हें युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताया तथा कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं है। चाहे रक्तदान हो, पेड़-पौधे लगाने हों या चाहे गोसेवा करनी हो, यह हर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहते हैं।
इस मौके पर नागरिक अस्पताल की टीम में डा. शिवांगी पाराशर, नरेंद्र एलटी, सुरेंद्र कुमार, दिल्ली रेडक्रॉस की तरफ से डा. पर्व कालरा, मनोज गुप्ता, एलटी भूषण चंद्रा तथा नारनौल रेडक्रॉस से सैक्रेट्री महेश गुप्ता, डा. एसपी सिंह, पतराम, नेहरू युवा केंद्र से नित्यानंद यादव के साथ-साथ जजपा नेता कुलदीप कलवाड़ी, महेंद्र खन्ना, विजय छिलरो, रघुबीर सैनी, नगर पार्षद संदीप भांखर, राजकुमार जांगड़ा, संजय यादव, मनीष शर्मा, बिल्लू बापड़ोल, डा. कमल, जसवंत सरपंच हुडीना, महीपाल यादव, सतपाल यादव, अनिल पहलवान, नितिश ठेकेदार, दीपक यादव, कृष्ण यादव, कुलदीप यादव, मोनू यादव, प्रवीण यादव, जीतू, अमित गहली, टीटू, संदीप गहली, महेंद्र सैनी, देवेंद्र, रवि, सुनील श्योराण, सुनील व हनुमान आदि मौजूद रहे।