Uttar Pradesh News गोवर्धन मथुरा उत्तर प्रदेश। राधा मोहन पुत्र महादेव दास निवासी चकलेश्वर गोवर्धन का रहने वाला है

रिपोर्टर सूरज शर्मा मथुरा उतर प्रदेश
महिला से की मारपीट और उसको अपने घर से किया निकाल कर किया बेघर और उसके साथ की मारपीट घर पर किया कब्जा बताते हुए चले की तुलसी से की मारपीट को दिया अंजाम बताते हुए चले की तुलसी ने थाना गोवर्धन प्रभारी को अपनी शिकायत दर्ज कराई पर अभी तक उन लोगो को पुलिस गिरिफ्तार करने में नाकाम होती दिख रही है और उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि कुछ लोगो ने उनके घर पर कुछ दबंग लोगो ने किया कब्जा करते हुए देखा जा रहा है जिससे पता चलता है कि मकान पर उसका ही अधिकार है पर कुछ ध्बंग लोगो ने उनको मारा पिटा और लाठी और सरिया से की मारपीट अपने घर से बाहर निकाल दिया जिससे महिला निराश होकर थाने पहुंची पुलिस जिससे उसे थाना गोवर्धन में की तुलसी ने बताया कि मैने थाना प्रभारी को अपनी शिकायत दर्ज करवाई पर उन लोगों पर अभी तक कोही करवाही नही हो सकी और उन लोगो को पुलिस पकड़ने मेंनाकाम होती दिख रही है ओर उन दबंग लोगो के नाम है पवन पुत्र पूरन जोगी किशोर पुत्र पूरन जोगी और राजू पुत्र जोगी