ब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News काकों मोड़ प्रधान कार्यालय में बाघमारा के वाडॅ नं 05 के युवाओ ने जन शक्ति दल सुरज महतो का दामन थामा ।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखण्ड
आज काकों प्रधान कार्यालय में बाघमारा के परिवर्तन के लिए हर क्षेत्र से जिस तरह लोगों का जन शक्ति दल में सदस्यता ले रहे हैं लगता है कि बाघमारा की जनता परिवर्तन करने का मन बना लिया है संगठन के अध्यक्ष श्री सूरज महतो जी ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों का जिस तरह भरपूर सहयोग मिल रहा है मैं आप लोगों का सदा आभारी रहूंगा।।