Uttar Pradesh News विद्यालय के सामने गंदगी का अब्बल

रिपोर्टर सूरज चौधरी झाँसी उत्तर प्रदेश
ग्राम सकरार! जहां सरकार स्वच्छ मिशन भारत पर जोर दे रही है बहुत जोर दे रही है वही विद्यालय के सामने देखकर स्वच्छ मिशन फेल होता नजर आता है यह सब देखने को ग्राम सकरार जो कि ब्लॉक बंगरा के अंतर्गत आता है कंम्पोजिट पूर्व मध्य विद्यालय रैतयाना विद्यालय के सामने गंदगी का ढेर लगा हुआ है जिसमें कई प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं और इस पर कोई शासन तथा प्रशासन ग्राम पंचायत का कोई ध्यान नहीं है स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव को स्वच्छ और विद्यालय को स्वच्छ रखा जाता है यहां देखकर लगता है कि सब कुछ उल्टा हो रहा है अधिकांश यहां पर अनुसूचित जनजाति के बच्चे पढ़ते हैं गंदगी का इतना अब्बल है कि देख कर भी लोग दंग रह जाते हैं जहां से बच्चे गुजरते हैं और जिस रास्ते से बच्चे जाते हैं ग्राम पंचायत का भी इस पर कोई ध्यान आकर्षित नहीं है


Subscribe to my channel