ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News कथित रेत माफिया ने आदिवासी युवक एवं विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष पर किया जान लेवा हमला

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा थाने का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

जुन्नारदेव मे कथित रेत माफिया और गैंग बनाकर अवैध काम करने वाली कुख्यात माफिया
गिरोह के हौसले इतने बुलंद है कि इनके आदमी घरों मे घुसकर जानलेवा हमला करने से भी नही डर रहे है।
ऐसा ही मामला अंबाडा़ निवासी राकेश अग्रवाल एवं आदिवासी किशोरं धुर्वे पर कथित रेत माफिया के गुर्गों ने लाठी और प्लास्टिक पाईप से हमला कर पिटाई कर दी


राकेश अग्रवाल विश्व हिन्दू परिषद बजरंग प्रखंड परासिया उपाध्यक्ष भी है एवं इन माफियाओं की अवैधानिक गतिविधियों की खबर अखबारों को देने के संदेह मे पिटाई की बात कही जा रही है।नगर जुन्नारदेव मे अवैध गतिविधियों मे संलिप्त,इन अराजक तत्वों ने भय का माहौल निर्मित करने के उद्देश्य से उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है। विरोध स्वरूप विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने नगर मे अवैध गतिविधियों को बंद किये जाने एवं आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग के संबंध मे आज 03बजे दोपहर को थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button