Uttarakhand News सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कार्मिकों को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा शुभकामनाओं सहित दी गयी भावभीनी विदाई ।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ उत्तराखंड
विदाई_समारोह- आज दिनाँक- 31.01.2024 को क्रमश:-
1. अपर उपनिरीक्षक स0पु0 श्री मोहन सिंह के पुलिस विभाग में 35 वर्ष, 16 दिवस, की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर,
2. हे0 का0 श्री गोपाल कृष्ण के पुलिस विभाग में 38 वर्ष, 02 माह, 30 दिवस, की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर,
3. हे0 का0 श्री गोविन्द राम के पुलिस विभाग में 23 वर्ष, 01 माह, 19 दिवस, की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर,
4. कुक श्री प्रकाश लाल टम्टा के पुलिस विभाग में 26 वर्ष, 05 माह, 18 दिवस, की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर,
5. कुक श्री गणेश सिंह कनवाल के पुलिस विभाग में 24 वर्ष, 02 माह, 14 दिवस, नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर,
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा, सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कार्मिकों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् भेंट करते हुए पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत्त जीवन के सुखद, शांतिमयी एवं भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य व सुखद पारिवारिक जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई एवं उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओ एवं इनकी कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई।
सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कार्मिकों द्वारा पुलिस विभाग में अपने लम्बे सेवाकाल के दौरान कटु एवं मधुर अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों के समक्ष रखा गया तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्तमान समय में पुलिस की इस चुनौतिपूर्ण ड्यूटियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन के साथ करने तथा अपने उच्चाधिकारियो के निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया ।
Uttarakhand Police Kumaun Range Uttarakhand Police District Administration Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh


Subscribe to my channel