Madhya Pradesh News धार जिले की 11 नगरीय निकायों में नंबर वन-1, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी

रिपोर्टर मुकेश पाठक, धार, मध्य प्रदेश
धार। नगरीय निकायों को लेकर होने वाले सालान स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम गुरुवार को जारी किए गए। इसमें धार नगर पालिका फिर सिरमौर बनकर उभरी है। स्वच्छता को लेकर चुनाव के दौरान पिछड़ी नगर पालिका धार ने अपनी पुरानी रैंक को दोबारा हासिल कर लिया है। हालांकि इस बार नपा को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा। लेकिन प्रदेश में 1 लाख की आबादी वाली नगर पालिकाओं में पिछली बार प्राप्त हुई 6ठी रैंक से उपर उठकर धार नपा ने इस बार 2 नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। यह बड़ी उपलब्धि धार के हिस्से में आई है। वहीं वेस्ट जोन में भी धार ने अपनी रैंक सुधारते हुए 15वीं से उपर उठकर टॉप-5 में जगह बना ली है।
गौरतलब है कि देश में हर नगरीय निकाय में स्वच्छता के मानकों को परखने के लिए सर्वे होता है। यह सर्वे हर साल करवाया जाता है। विभिन्न कैटेगरी पर यह सर्वे होता है। जिसमें आम लोगों की भी राय ली जाती है। साथ ही शहर की स्वच्छता को परखने के लिए दिल्ली स्तर से टीमें पहुंचती है और स्वच्छता की हकीकत जांचती है। इसमें धार नगर पालिका ने अपनी पुरानी प्रतिष्ठा को वापस हासिल करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 1 लाख की आबादी वाली नगर पालिकाओं में धार नगर पालिका ने प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त की है। जबकि वेस्ट जोन में धार नपा ने 15वीं रैंक से उपर उठकर 5वीं रैंक हासिल की है।
7240 अंक किए हासिल
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत सर्वे किया गया था। यह सर्वे 9 हजार 500 अंकों का था। इस सर्वे में नगर पालिका धार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 7 हजार 240 अंक हासिल करते हुए प्रदेश में दूसरा नंबर हासिल किया है।
यह सर्वे तीन कैटेगरी में हुआ। इसमें सर्विस लेवल प्रोग्राम, प्रमाणीकरण व सिटीजन फीडबैक को शामिल किया गया।
इसके अलावा धार नगर पालिका को थ्री स्टार रैटिंग व ओडीएफ प्लस प्लस भी बरकरार रखी है।
नपाध्यक्ष ने किया सफाई मित्रों का सम्मान
सर्वेक्षण के परिणाम के बाद नगर पालिका धार में सफाई मित्रों ने जश्न मनाया। परिसर में रंगोली मनाई गई। इस दौरान नपाध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने ने पहुंचकर सफाई मित्रों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इन सकारात्मक परिणामों ने नपा के सफाईकर्मियों की हौंसलाफजाई की है। नगर पालिका में बीते कुछ वक्त में हुए राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच यह परिणाम काफी सकारात्मक रहे है। हालांकि नई परिषद की गठन के बाद नपाध्यक्ष नेहा बोड़ाने ने अपने शपथ ग्रहण के वक्त ही साफ कर दिया था कि धार को उसकी खोई हुई स्वच्छता की नंबर 1 की रैंक को दोबारा दिलवाने के लिए ही वे काम करेंगी और पूरा फोकस भी उनका सफाई पर ही रहेगा। शपथ ग्रहण के बाद हुए सर्वेक्षण के परिणामों ने नगर पालिका परिषद की प्राथमिकताओं को सफलता के पंख भी लगाए है ।