Rajasthan News रेपकांड में फंसे पूर्व विधायक के दो वीडियो आए सामने!:पीड़िता ने FIR में किया था अश्लील क्लिप का जिक्र; मेवाराम समेत 9 आरोपी

रिपोर्टर शैतान सिंह झाला सांचौर राजस्थान
बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन और आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत 9 लोगों खिलाफ पॉक्सो व अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुए मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित महिला ने FIR में 2 अश्लील वीडियो का जिक्र किया था। अब इनमें से दो वीडियो सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स मेवाराम जैन ही है। इसके साथ ही इससे जुड़े कुछ फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं।
रेप पीड़िता ने जोधपुर के राजीव नगर थाने में करीब 15 दिन पहले मामला दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि जैन और उसके साथी रामस्वरूप आचार्य ने उसके साथ रेप व 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की थी। वहीं, आरपीएस सहित शेष 7 लोगों ने झूठे केस में फंसाकर लगातार प्रताड़ित किया।
इसके बाद पीड़िता का मेडिकल करवा कर बयान दर्ज किए गए थे। वहीं, मेवाराम जैन ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने राहत देते हुए 25 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए भी थे।
एक साल पहले भी यह केस सामने आया था। पूर्व विधायक महिला और अन्य लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल का मामला दर्ज करवा चुके हैं।
एक साल पहले भी यह केस सामने आया था। पूर्व विधायक महिला और अन्य लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल का मामला दर्ज करवा चुके हैं।
6 मिनट के दो अलग-अलग वीडियो, अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से किया मना
ये वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार दोपहर बाद अचानक शेयर होने लगे। दावा किया गया कि इसमें दिख रहा शख्स बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन हैं। एक वीडियो 6 मिनट और दूसरा 53 सेकेंड का है।
मामले में जब एसीपी चंचल मिश्रा से बातचीत की गई तो वे बोलीं- अभी जयपुर कॉन्फ्रेंस में हूं। वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। मैं इस बारे में कुछ नहीं बताऊंगी। बताना होगा तो कोर्ट या फिर मेरे अधिकारियों को बताऊंगी। वीडियो को लेकर पूर्व विधायक जैन से भी बातचीत का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन बंद था।
पीड़िता अपनी रिपोर्ट में कर चुकी दो वीडियो का दावा
पीड़ित महिला ने दर्ज रिपोर्ट में 2 अश्लील वीडियो का जिक्र किया था। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक ने रेप करते हुए वीडियो भी बनवाया था। मेरे साथ रेप करते-करते मेवाराम जैन और रामस्वरूप का मन भर गया तो उसने मुझसे दूसरी 15-16 साल की लड़कियां लाने को कहा।
उनसे संबंध बनवाने का दबाव बनाया। फिर हम दोनों के साथ सेक्स करने का दबाव बनाते हुए का वीडियो बना लिया। मेरे घर में घुस कर मेवाराम जैन ने सहेली रसीदा (बदला नाम) के साथ भी रेप किया और फिर वीडियो बना लिया। ये दोनों वीडियो एक पेन ड्राइव में हैं।
जिस रामस्वरूप का FIR में जिक्र है, वह मेवाराम जैन के करीबी लोगों में से बताया जाता है। महिला की ओर से जोधपुर में दर्ज हुई इस रिपोर्ट का कनेक्शन बाड़मेर के कोतवाली थाने में 29 नवंबर 2022 को दर्ज हुई एक FIR से है। करीब एक साल पहले रामस्वरूप ने भी पीड़ित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
महिला का आरोप- पूर्व विधायक के सामने नग्न कर पीटा, किया रेप
महिला ने रिपोर्ट में बताया था कि पूर्व विधायक मेवाराम ने रामस्वरूप आचार्य के जरिए मेरे, दयाल और अन्य के खिलाफ अक्टूबर 2023 और इससे एक साल पहले 29 नवंबर 2022 को जो मुकदमे दर्ज करवाए थे, वो झूठे थे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस दिन 29 नवंबर 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ, उसी सुबह 7 बजे बाड़मेर कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा और वहां का पुलिसकर्मी दाउद खान, दोनों दयाल को लेकर जोधपुर में मेरे निवास स्थान आए और जरूरी काम का कहकर पाली रोड पर सुनसान जगह स्थित फार्महाउस ले गए।
वहां पर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे। थोड़ी देर में दयाल, रसीदा और भंवरलाल को भी वहीं बुलाया गया। वहां कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। मेवाराम जैन पक्ष के गिरधरसिंह सोढ़ा, सुरतानसिंह, प्रवीण सेठिया, गोपालसिंह राजपुरोहित नाम के व्यक्ति भी वहां मौजूद थे। इन सभी ने पुलिस वालों के साथ मिलकर हमारे साथ बुरी तरह मारपीट की। मुझे और रसीदा को नग्न कर प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालकर प्रताड़ित किया। सब लोगों ने पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती बुलावाया कि हम लोग ब्लैकमेलर हैं। खाली कागजों पर साइन करवा लिए।
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि इसके बाद हमें बाड़मेर ले जाकर वहां के कोतवाली थाने में बंद कर दिया गया। कोतवाली थाने में दयाल और हमारे साथ मारपीट की गई। आरोप है कि अब डीएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक मेवाराम जैन व रामस्वरूप हमको मिलकर धमका रहे थे कि रेप की घटना सहित प्रताड़ना के बारे में किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि मेवाराम जैन, रामस्वरूप आचार्य और अन्य लोगों से आज भी मुझे, मेरे परिवार व गवाहों को जान का खतरा है। ऐसे में सुरक्षा की भी मांग की थी।
एफआईआर में पुलिस अधिकारियों समेत कांग्रेस नेताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
एफआईआर में पुलिस अधिकारियों समेत कांग्रेस नेताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पूर्व विधायक समेत 9 आरोपी
रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाया कि जैन और रामस्वरूप ने कई बार रेप किया। रामस्वरूप ने बाड़मेर होटल में ले जाकर भी रेप किया। मेरी बेटी के साथ हुई हरकत के बारे में जब पता चला तो बाड़मेर के कोतवाली थाने में केस दर्ज करने की गुहार लगाई। वहां केस दर्ज करने के बजाय मुझे प्रताड़ित किया गया। थानाधिकारी, एसआई और आरपीएस अधिकारी प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने में बाधा उत्पन्न करने और धमकाने का भी आरोप लगाया है।
इधर, महिला की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन समेत आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित, कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा, एसआई दाऊद खान, रामस्वरूप आचार्य, उपसभापति सुरतान सिंह, प्रधान गिरधर सिंह सोढ़ा, प्रवीण सेठिया और गोपालसिंह राजपुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक ने ब्लैकमेल करने का करवाया था मामला दर्ज
इससे पहले जब पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर आरोप लगे तो उन्होंने 30 अक्टूबर को बाड़मेर के कोतवाली थाने में ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि लंबे समय से दयालराम पुत्र घेवरराम निवासी जोलियाली, शैलेंद्र अरोड़ा वकील व एक अन्य महिला सहित कुछ लोगों का एक गिरोह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।
गिरोह धमकी दे रहा है कि हमारे पास आपके एडिट किए फोटो और क्लिप हैं। सोशल मीडिया पर शेयर कर बदनाम कर राजनीति चौपट कर देंगे, अन्यथा 10 लाख रुपए हमें दे दो, नहीं तो उसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहो। यह गिरोह 10 लाख रुपए नहीं देने पर रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी दे रहा है।
रेपकांड में फंसे पूर्व विधायक के 2 वीडियो:पीड़िता ने बताया ब्लैकमेल के लिए करवाए थे शूट; मेवाराम जैन ने भी किया था केस
राजस्थान में एक बार फिर हाई प्रोफाइल सीडी कांड चर्चा में है। जोधपुर के राजीव नगर थाने में एक विवाहिता ने बाड़मेर के पूर्व विधायक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाते हुए 2 अश्लील वीडियो का जिक्र किया है।
मामले में पूर्व विधायक सहित जिन 9 आरोपियों को नामजद किया गया है उनमें RPS अधिकारी और इंस्पेक्टर सहित कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं।