Uttar Pradesh News आगरा पब्लिक ग्रुफ आफ इंस्टीट्यूशन के वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन दिनांक 08/11/

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी प्रांगण में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार चौधरी
(डिप्टी कमिश्नर आगरा) दीप प्रज्ज्वल ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री अरून चन्द्रा ( Addl. DCP
Traffic).
..तथा शहर के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत श्री महेश चन्द्र शर्मा जी (चेयरमैन) श्री अनिकेत शर्मा (सचिव) श्री अभिनव शर्मा (वाइस)
चेयरमैन), डा० आँचल शर्मा (निदेशक), श्रीमती अनामिका पुरी, श्रीमती रिचा शर्मा व श्रीमती जूही शर्मा ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मार्च पास्ट से हुई जिसमें विभिन्न हाउस के छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वन्दना की शानदार प्रस्तुति से आरम्भ हुआ तदउपरान्त प्री प्राइमरी के छात्रों की सुपर हीरो रेस,
रिंग रेस तथा जोकर रेस हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुन्नाभाई मोटर चली..
इंडिया ओ
..राजस्थानी घूमर नृत्य, डांडिया व भांगरा, बॉस नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियों को दर्शकों ने भरपूर सराहा।
खेलकूद स्पर्धा में 100 मीटर रेस जू० जोकर रेस, फ्लावर एवं बास्केट रेस, 100 मीटर सीनियर रेस तथा 4X100 मीटर रेस
सीनियर छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा रस्साकसी रहा। खेलकूद स्पर्धा में विजेता रहा……
। ग्रुफ के विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा लेजियम तथा मास पी०टी० की बेहतरीन प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम के अन्त में छात्रों के माता पिता की रेस तथा शिक्षकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की रेस ने सभी का मन मोह
लिया।
लकड़ी की काठी
इंडिया