छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Chattisgarh News सन्ना / जशपुर जिले के पावन धरती सन्ना में कांग्रेस कमेटी के जाबांज नेता एवं पूर्व अध्यक्ष

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
आदरणीय राहुल गांधी जी आज सन्ना एवं अंबिकापुर (सरगुजा)में महासम्मेलन (महासभा) को करेंगे संबोधित,बताया जा रहा है,सन्ना हाई स्कूल मैदान में समय 12:00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और जशपुर जिले के जनताओं के पास जनताओं की समस्याओं के बारे रखेंगे अपनी बात और सभी कार्यकर्ताओं को देंगे चुनाव प्रचार करने की जोश,जुनून और नई ऊर्जा जहां जशपुर,कुनकुरी एवं पथलगांव विधानसभा सहित सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं भी रहेंगे मौजूद।