Chhattisgarh News जशपुर विधानसभा भाजपा प्रत्यासी श्रीमती रायमुनी भगत की कल सन्ना क्षेत्र सहित अपने जन्मभूमि कवई में आम सभा कार्यक्रम को संबोधित किए।
रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
जशपुर:- कवई जशपुर विधानसभा में इन दिनों चुनावों की चर्चा लगातार सुर्खियों में चल रही है,वहीं कल सोमवार को भाजपा प्रत्यासी श्रीमती रायमुनी भगत खखरा सहित पूरे पाठ क्षेत्र में दौरा करके शाम 7 बजे जनसंपर्क आम सभा में शामिल होने के लिए अपने जन्मभूमि कवई (खैरडीपा) में उपस्थित होकर आमसभा को संबोधित किए,बताया जा रहा है,श्रीमती भगत ने बोली ठंड के समय में शाम के समय में जनता को जुटा पाना मुस्किल था,पर हमारे जशपुर जिला कवई के ही जन्मभूमि में जन्म लिए श्रीमती रायमुनी भगत की दौरा कवई में है,इस ख़बर को सुनते ही,कवई पंचायत से लगे सभी गांवों से गाड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी एवं सभी गांव से आए लगभग हजारों की संख्या में ग्रामवासियों भी जुट गए,और श्रीमती रायमुनी भगत ने जनताओं के बीच सारी बात को रखते हुवे बताए की बहुत ही किस्मत की बात है,जो जशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला को उम्मीदवार बनाना लेकिन ये सब आप सभी मांय-बाफ, दादा-भौजी और आप सभी जनताओं की आशीर्वाद और कृपा है,जो इस बार जशपुर विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारने के लिए,श्रीमती भगत ने अपना क्षेत्रीय सादरी भाषा में बोलते हुवे सभी बातों को जनताओं के बीच रखे और जैसे ही जनताओं ने इस बात को ध्यान लगाकर सुने,वैसे ही तालियों के साथ गूंजने लगे साथ ही इस बात की खुशी से कवई की जनता ने फूल समर्थन दिए,और जनताओं ने ये भी कहा की हमारे जशपुर विधानसभा में कोई भी हालत से इस बार भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना है,साथ ही जय जूदेव,जय जूदेव के नारे गूंजने लगे,वहीं कवई के जबीउल्लाह अंसारी (दमांद) जी को बहुत ही दिल के धनी व्यक्ति को भाजपा के जिला संगठन उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता एवं सन्ना मंडल महामंत्री शम्मीउल्लाह सिद्दीकी के द्वारा गमछा एवं फूल माला पहना कर भारतीय जनता पार्टी में स्वागत एवं शामिल किया गया,जिसमें भारतीय जनता पार्टी सन्ना मंडल के कार्यकर्ताओं मोहरसाय नाग,राजेंद्र भगत,राजेश भगत,वृज कुमार नाग,बैजू नाग,पातर साय नाग, बिरसाय नाग,नेहरू नाग,इलियास अंसारी,रामप्रसाद राम नाग भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं सभी सभी ग्राम के ग्रामवासी भी मौजूद रहे।