Uttar Pradesh News कानपुर में प्रदूषण कम करने को प्रभावी कार्रवाई नहीं 50 हजार प्रति दिन जुर्माना लगाने की कार्रवाई

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर:- संबाद दाता शहर कानपुर में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड नगर निगम मैट्रो सेतु निगम समेत आधा दर्जन विभागों को नोटिस जारी कर चेतावनी दीअगर सुधार नहीं हुआ तो प्रति दिन के हिसाब से 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा 200 से ज्यादा पहुंचने लगा Aqi एक नवंबर को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई/का स्तर 200 से ज्यादा था मुख्य बजह शहर में जगह-जगह हो रही खुदाई और निर्माण से उड़ रही धूल हैं धूल मिट्टी के उड़ने और कूड़ा जलने से प्रदूषण फैल रहा है जयपुरिया स्कूल के पास बन रहें पुल से भी धूल उड़ रही है इन विभागों को नोटिस जारी पनकी पावर हाउस की नई 660मेगावाट यूनिट के निर्माण में लगातार धूल उड़ रही हैजाजमऊ प्लांट में कन्वेंस लाइन डालने के लिए खोद कर छोड़ी गई क्षतिग्रस्त सड़क से लगातार धूल उड़ रही हैं इसको देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पूरे शहर में जांच की फिर फोटो के साथ नगर निगम मैट्रो पनकी पावर हाउस सेतु निगम महाप्रबंधक और सचिव जाजमऊ टेनरी इफ्लुएट एसोसियेशन को नोटिस जारी किया गया है
राघवेन्द्र शुक्ला संबाद दाता कानपुर नगर यूपी



Subscribe to my channel