ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
Uttar Pradesh News नौतनवां पुलिस ने चंडी थान से तस्करी के लिए ले जाया जा रहे भारी संख्या में जूता ,चप्पल तथा सैंडिल बरामद कर

रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश
बता दें कि तस्करी के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नौतनवां पुलिस ने चंडी थान से तस्करी के लिए ले जाया जा रहे भारी संख्या में जूता ,चप्पल तथा सैंडिल बरामद कर नौतनवां कस्टम को सुपुर्द किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौतनवा पुलिस ने चंडीथान से नेपाल जाने वाले मार्ग पर पिकप को रोककर तलाशी लिया तो पिकप में भारी मात्रा में जूता चप्पल एवं सैंडल बरामद किया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम प्रदीप कुमार निवासी वार्ड नंबर एक इन्दिरा नगर नौतनवा तथा दूसरे ने अपना नाम शम्भू मौर्या निवासी सेवतरी थाना परसामलिक बताया है प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि बरामद समानों को नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।