Madhya Pradesh News रितेश बने मायनिंग सरदार कोयला खदान में कार्य करने का मिला मौका,
परिवार एवं मित्रो में भारी हर्ष,लोगो ने बधाई दे माना आभार,

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा/अम्बाडा : ग्रामपंचायत पालचौरई (गुडी) निवासी रितेश पिता स्व. उमेश माइनिंग सरदार बने, इस पद पर मनोनित हो जाने से कोयला खदान में कार्य करने का अवसर मिला, रितेश को नौकरी मिलने से परिवार एवं मित्र जनों में भारी हर्ष है, रितेश के मायनिंग सरदार बन जाने पर मित्रों ने जहाँ रितेश को बधाई दी, वही सी. सी. एल. के प्रति आभार माना। सनद रहे कि गुढ़ी (गढ़ा-दफाई) निवासी रितेश अब मायनिंग सरदार बन गये हैं, जो दीपावली बाद सी. सी. एल. जा नौकरी भी ज्वाइन कर लेंगे। सनद रहे कि रितेश ने सर्वप्रथम शिक्षा में ग्रेजुएशन किया, बाद में खिरसाडोह में इस आशय की पढ़ाई की, परीक्षा पास करने के बाद भवानी इंक लाइन में पी. डी. पी. टी. की ट्रेनिंग कर पाथाखेड़ा क्षेत्र में गैस की परीक्षा पास की, अन्त में सी. सी. एल में 98% परसेन्ट से परीक्षा पास कर अपना मेडिकल कराया, यहाँ भी पास हो जाने से – अब रितेश मायनिंग सरदार बन गये। ‘ परिवार एवं मित्रो में भारी हर्ष रितेश के मायनिंग सरदार बन जाने से परिवार एवं मित्रो में भारी हर्ष देखा जा रहा है, रितेश के मायनिंग सरदार बन जाने पर पत्रकार सरवन लाल सहित गौरव ठाकुर, राजेश सल्लाम, दिनेश ठाकुर, कमलेश ठाकुर, रुपेश सल्लाम, अरविंद- यादव, वीरेन्द्र भारती आदी ने बधाई दी।