Madhya Pradesh News सहकारिता विभाग चल रहा राम भरोसे अंधेरी नगरी चौपट राजा

बृजेश शर्मा जिला शिवपुर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग में एक्ट और कानून के अंदर आम नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई नहीं की जाती ना ही पत्रकार की सुनवाई होती अगर कोई पत्र का 2 साल से लगातार भ्रष्टाचार और घोटालों को पकड़ने के लिए मस्कत करके आरटीआई के जरिए साक्ष्य, सबूत इकट्ठे करने के बाद दोषियों के विरुद्ध जनहित को देखते हुए कार्रवाई तथा किए गए अपराधों के विरुद्ध एफ आई आर के लिए ध्रुव कुमार झारिया जैसे अधिकारी जिला शिवपुर सहकारिता विभाग सहायक आयुक्त पंजीयक संस्था जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश दोषियों को बचाने का पूरा प्रयास करते हैं क्योंकि यह भी भ्रष्टाचार के चलते हुए दोषियों द्वारा इनको भी कहीं ना कहीं लवांवित किया गया है इस कारण यह शासकीय सिंचाई गृह निर्माण समिति के सदस्य महेश शर्मा, सदस्य प्रहलाद शर्मा की शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं करते हैं
शासकीय सिंचाई गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य प्रहलाद शर्मा द्वारा की गई शिकायत सीएम हेल्पलाइन क्रमांक नंबर 2484 68 49 में आयुक्त सहकारी संस्थाएं सहकारिता विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल विंध्याचल से निकल गया एक पत्र क्रमांक/गृह निर्माण/20 22/367 भोपाल दिनांक 06/06 2022 जिसमें दिया गया है की संस्था के सदस्यों को ही शिकायत करने का अधिकार है जो व्यक्ति संस्था से नहीं जुड़ा संस्था का सदस्य नहीं है तो उसे शिकायत करने का अधिकार नहीं है
कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता जिला शिवपुरी पत्र क्रमांक/शिकायत/ 2023/701 शिवपुर दिनांक 23/10/2023 को जिला संपादक आरक्षण न्यूज़ पेपर बृजेश शर्मा को पत्र लिखकर संदर्भ, टी एल क्रमांक 3392 10 दिनांक 13/10/2023 आवेदन दिनांक 11/10/2023 रखा गया विषय बृजेश शर्मा जिला संपादक आरक्षण न्यूज़, सिंचाई विभाग गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादा शिवपुर मैं हुई एनीमिताऐ गई तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर तथा विमल तिवारी यह लोग दोषी सिद्ध हुए हैं इन दोषियों के विरुद्ध जांच कर फिर दर्ज करने के विषय में जिला कलेक्टर पत्र लिखा गया था परंतु इस पत्र को टी एल समीक्षा में कलेक्टर महोदय ने लिया और निर्देशित किया गया ध्रुव कुमार झारिया सहायक आयुक्त सहकारिता जिला शिवपुर को परंतु उन्होंने दोषियों को बचाते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई ध्रुव कुमार झारिया जी ने जब कोई कार्रवाई न होने पर तथा दोषियों को बचाने पर शासकीय सिंचाई गृह निर्माण सहकारी संस्था के सदस्य प्रहलाद शर्मा, महेश शर्मा द्वारा पत्र लिखकर दोषियों के वृद्ध की गई जांच, जांच प्रतिवेदन सभी दस्तावेज सकक्ष पत्र के साथ नास्ति कर भेजे गए दिनांक 26 10 2023 प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को, गृह मंत्री तथा सहकारिता मंत्री भारत सरकार को सतर्कता आयोग भारत सरकार को, कलेक्टर संजय कुमार जिला शिवपुर को देखना है अब कुमार झारिया तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर तथा विमल तिवारी दोषियों को कैसे बचाते हैं शासकीय सिंचाई गृह निर्माण समिति के सदस्य प्रहलाद शर्मा द्वारा बताया गया है अगर 15 दिवस में दोषियों के विरुद्ध फिर नहीं हुई तो वह न्यायालय में पूरे मामले को रखेंगे और न्यायालय द्वारा दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर करने की मांग रखेंगे इसी पत्र को मान्य करते हुए ध्रुव कुमार झारिया सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं पंजीयन जिला शिवपुर मध्य प्रदेश ने इसका हवाला देते हुए एक पत्र जारी किया और दोषियों को बचा लिया !
2023/701 शिवपुर दिनांक 23/10/2023 को जिला संपादक आरक्षण न्यूज़ पेपर बृजेश शर्मा को पत्र लिखकर संदर्भ, टी एल क्रमांक 3392 10 दिनांक 13/10/2023 आवेदन दिनांक 11/10/2023
रखा गया विषय बृजेश शर्मा जिला संपादक आरक्षण न्यूज़, सिंचाई विभाग गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादा शिवपुर मैं हुई एनीमिताऐ गई तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर तथा विमल तिवारी यह लोग दोषी सिद्ध हुए हैं इन दोषियों के विरुद्ध जांच कर फिर दर्ज करने के विषय में जिला कलेक्टर पत्र लिखा गया था परंतु इस पत्र को टी एल समीक्षा में कलेक्टर महोदय ने लिया और निर्देशित किया गया ध्रुव कुमार झारिया सहायक आयुक्त सहकारिता जिला शिवपुर को परंतु उन्होंने दोषियों को बचाते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई ध्रुव कुमार झारिया जी ने जब कोई कार्रवाई न होने पर तथा दोषियों को बचाने पर शासकीय सिंचाई गृह निर्माण सहकारी संस्था के सदस्य प्रहलाद शर्मा, महेश शर्मा द्वारा पत्र लिखकर दोषियों के वृद्ध की गई जांच, जांच प्रतिवेदन सभी दस्तावेज सकक्ष पत्र के साथ नास्ति कर भेजे गए दिनांक 26 10 2023 प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को, गृह मंत्री तथा सहकारिता मंत्री भारत सरकार को सतर्कता आयोग भारत सरकार को, कलेक्टर संजय कुमार जिला शिवपुर को देखना है अब कुमार झारिया तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर तथा विमल तिवारी दोषियों को कैसे बचाते हैं शासकीय सिंचाई गृह निर्माण समिति के सदस्य प्रहलाद शर्मा द्वारा बताया गया है अगर 15 दिवस में दोषियों के विरुद्ध फिर नहीं हुई तो वह न्यायालय में पूरे मामले को रखेंगे और न्यायालय द्वारा दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर करने की मांग रखेंगे !
शासकीय सिंचाई गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य प्रहलाद शर्मा द्वारा दिनांक 27 /10/2023 सीएम हेल्पलाइन क्रमांक नंबर 24846849 दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी उसमें ध्रुव कुमार झारिया सहायक आयुक्त सहकारिता जिला शिवपुर द्वारा गई गलत जानकारी !
पूरा मामला जिला शिवपुर का है शासकीय सिंचाई गृह निर्माण समिति में विमल तिवारी द्वारा झूठ बोलकर शपथ पत्र देकर अवैध सदस्यता ग्रहण की गई दिनांक 19 12 2003 को शासकीय सिंचाई गृह निर्माण समिति में शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिनांक 22 12 2003 को संस्था की सदस्य बनकर सदस्यता गलत तरीके से प्राप्त कर ली इसके बाद शासकीय सिंचाई गृह निर्माण समिति के सदस्य बन गए फिर कुछ सालों बाद शासकीय सिंचाई गृह निर्माण सहकारी समिति का निर्वाचन हुआ इसमें तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर तथा तत्कालीन सचिव विमल तिवारी के रूप में चुने गए इन दोनों ने मिलकर संस्था के अंदर कैलाश नारायण पाराशर द्वारा कहीं कृत्य किए गए जिसमें एक ही प्लांट की दो लोगों को रजिस्ट्री कराई गई बी-6 प्लांट का भू आवंटन पहली बार गोपाल राजी को कराया गया 2012 में इसके बाद द्वितीय वर इस प्लांट बी-6 की रजिस्ट्री लड्डू लाल सुमन को 2018 में अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद कराई गई तथा इन लोगों ने ऐसी कहीं संस्था के अंदर अनियमितताएं की गई जो विधि के विपरीत होकर एक कृत्य है मुंह मांगे दामों पर आवंटन कराया गया