Madhya Pradesh News उज्जैन जिले की चर्चित विधानसभा सीट, महिदपुर में प्रताप सिंह आर्य ने किया नामांकन दाखिल।

रिपोर्टर हेमंत राजपूत मध्य प्रदेश
हां हम बात कर रहे हैं, उज्जैन जिले की वह चर्चित विधानसभा सीट, महिदपुर कि। यहां के राजनीतिक गलियारों में अगर हलचल होती है तो मध्य प्रदेश की राजनीति में खलबली मच जाती है। और ऐसा ही हुआ यहां नामांकन दाखिल करने अपनी ,अपनी पार्टी से कार्य करता के साथ उम्मीदवार आए।
पर सभी उम्मीदवारों पर निर्धारित उम्मीदवार, प्रताप सिंह आर्य भारी पड़ गया। जितनी जनसंख्या सभी उम्मीदवारों के नामांकन रैली में आई उससे कई ज्यादा हजारों की संख्या में आर्य की नामांकन रैली में जनता आई । पुरानी बस स्टैंड से आर्य ने अपनी सभा को संबोधित करते हुए नगर के महत्वपूर्ण मार्ग से नामांकन केंद्र पर आकर नामांकन दाखिल किया। आर्य का रास्ते में सैकड़ो जगह भव्य स्वागत, फूल ,माला, और साफा बांधकर किया गया। पटाखे दीपावली की तरह फूटे, और कार्यकर्ताओं के चेहरे की मुस्कुराहट स्पष्ट बता रही थी कि वह सचमुच भाई मुक्त हो रहे हैं। इसी बीच नामांकन रैली में भयमुक्त और बहादुर सिंह तेरी खैर नहीं के नारे बड़े ही जोर शोर से लगे। आखिर यह तो समय ही बताएगा कि इस क्षेत्र की जनता किसको कितना चाहती है ।और किसको विधायक के रूप में देखना चाहती है। परंतु आज की नामांकन रैली ने कई उम्मीदवारों के सर चकरा दिए। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र चुनावी माहौल बड़ा ही अजब गजब का बन रहा है।मध्य प्रदेश उज्जैन।उज्जैन जिले की चर्चित विधानसभा सीट, महिदपुर में भय मुक्त , mऔर बहादुर सिंह तेरी खैर नहीं , नारों के साथ प्रताप सिंह आर्य ने किया नामांकन दाखिल। हां हम बात कर रहे हैं, उज्जैन जिले की वह चर्चित विधानसभा सीट, महिदपुर कि। mयहां के राजनीतिक गलियारों में अगर हलचल होती है तो मध्य प्रदेश की राजनीति में खलबली मच जाती है। और ऐसा ही हुआ यहां नामांकन दाखिल करने अपनी ,अपनी पार्टी से कार्य करता के साथ उम्मीदवार आए। पर सभी उम्मीदवारों पर निर्धारित उम्मीदवार, प्रताप सिंह आर्य भारी पड़ गया। जितनी जनसंख्या सभी उम्मीदवारों के नामांकन रैली में आई उससे कई ज्यादा हजारों की संख्या में आर्य की नामांकन रैली में जनता आई । mपुरानी बस स्टैंड से आर्य ने अपनी सभा को संबोधित करते हुए नगर के महत्वपूर्ण मार्ग से नामांकन केंद्र पर आकर नामांकन दाखिल किया। आर्य का रास्ते में सैकड़ो जगह भव्य स्वागत, फूल ,माला, और साफा बांधकर किया गया। पटाखे दीपावली की तरह फूटे, और कार्यकर्ताओं के चेहरे की मुस्कुराहट स्पष्ट बता रही थी कि वह सचमुच भाई मुक्त हो रहे हैं। इसी बीच नामांकन रैली में भयमुक्त और बहादुर सिंह तेरी खैर नहीं के नारे बड़े ही जोर शोर से लगे। आखिर यह तो समय ही बताएगा कि इस क्षेत्र की जनता किसको कितना चाहती है ।और किसको विधायक के रूप में देखना चाहती है। परंतु आज की नामांकन रैली ने कई उम्मीदवारों के सर चकरा दिए। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र चुनावी माहौल बड़ा ही अजब गजब का बन रहा है।