ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News उमरिया तहसील चंदिया हाई स्कूल ग्राउंड में देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया देवी जागरण गायक रिया खान और बाली ठाकरे द्वारा किया गया देवी जागरण देवी बड़े धूमधाम से बनाया गया

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
जिला उमरिया तहसील चंदिया हाई स्कूल ग्राउंड में देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया देवी जागरण गायक रिया खान और बाली ठाकरे द्वारा किया गया देवी जागरण देवी बड़े धूमधाम से बनाया गया और दशहरे का जुलूस हाई स्कूल चौराहे से फौजी चौराहा मां भरण धोबी और गढ़ी चौराहा से होते हुए अस्पताल चौराहा से तहसील के पास चुहाई नदी में विसर्जन किया गया चंदिया टी आई के आदेश पर पुलिसकर्मी हर चौराहे चौराहे पर तैनात अपनी ड्यूटी को देखते हुए।कार्यक्रम में अतिथि रामायण प्यासी जी मनु द्विवेदी सुनील गुप्ता चंद्र प्रताप द्विवेदी वन स्वरुप शर्मा शर्मा सावित्री सिंह अरविंद चतुर्वेदी !