ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan News गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय मुलनिवासी आजाद पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा मैदान में , गुड़ामालानी से स्थानीय उमीदवार “प्रेम सेजु” के नाम जारी की टिकट !

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

वर्तमान विधानसभा चुनाव के मध्य नजर गुड़ामालानी विधानसभा में उम्मीदवारों को लेकर सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की अभी खींचतान चल रही है। जबकि भारतीय मुलनिवासी आजाद पार्टी ने सबसे पहले अपने प्रत्याशी की टिकट जारी कर दी है, जिसमें गुड़ामालानी के कबुली, निवासी स्थानीय प्रेम सेजु को अपना उम्मीदवार बनाया है कबुली निवासी प्रेम सेजु को 17 अक्टूबर मंगलवार को सुभाष नगर बाडमेर में भारतीय मूलनिवासी आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलनिवासी अलीक सून्दर साहाब ने जारी किया। कबुली निवासी प्रेम सेजु का टिकट। प्रेम सेजु ने जानकारी देकर बताया कि मैं पार्टी के नियम अनुसार खरा उतरुगा। टिकट मिलने के बाद भारतीय मुलनिवासी आजाद पार्टी, गुड़ामालानी के उम्मीदवार के रुप में प्रेम सेजु लगातार जन संपर्क कर रहे हैं। यह जानकारी प्रेम सेजु ने संवाददाता को विस्तार से दी ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button