Bihar News मुख्यमंत्री आंधी बारिश ओला से गिरे पेड़ के कारण बंद हुए सरक मार्ग के कारण पैदल सचिवालय पहुँचे, अधिकारी से लेकर जनता हुए
रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार
मुजफ्फरपुर:-मुख्यमंत्री आंधी बारिश ओला से गिरे पेड़ के कारण बंद हुए सरक मार्ग के कारण पैदल सचिवालय पहुँचे, अधिकारी से लेकर जनता हुए यह देख कर हैरान.प्रकृति भी देती रहती है मुख्यमंत्री का साथ. मुजफ्फरपुर : बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बुधवार की सुबह सचिवालय जाने के दौरान सरक पर बड़े पेड़ गिरे होने के कारण वहा पेड़ हटाने की एवं सरक मार्ग का अवगमन आरम्भ कराने का अधिकारियो को दिशा निर्देश देकर पैदल ही सचिवालय गए, मंगल वार को देर रात्रि मे काफ़ी तेज आंधी के साथ बारिश एवं ओला पटना समेत बिहार के कई जिला मे काफ़ी प्रभावित किया,यह प्रभाव आश्चर्जनक हुआ, प्रकृति के इस प्रकोप से आश्चर्य प्रकट किया गया है, श्री नीतीश कुमार जनप्रिय लोकप्रिय मुख्यमंत्री है, बिहार मे विकास कार्य प्रभावीत ना हो इस कारण मुख्यमंत्री स्वयं सचिवालय जातें रहते है, वही कई बिभाग की कार्य प्रणाली की जांच भी करते है. यह माना जाता है की प्रकृति मुख्यमंत्री का साथ देती रहती है.