Madhya Pradesh News सरई थाना क्षेत्र में जिसने नहीं दिया महिनवारी उसे पर हो गई कार्रवाई
दो दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर से अवैध रेत बेचने वाले कारोबारी पर मेहरबान वर्दीधारी

रिपोर्टर धीरेंद्र कुमार पांडे सीधी मध्य प्रदेश
सिंगरौली सरई थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन लगातार कई महीनो से जोरों पर चल रहा है नई ताकत न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया है जिसको देखते हुए सरई पुलिस ने उन अवैध रेत कारोबारी पर कार्रवाई किया है जिसने महिनवारी चढ़ावा नहीं दिया है और नई ताक़त न्यूज को दिखाने के लिए की हम कार्यवाही कर रहे है लेकिन दिखावे की कार्यवाही और क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर कार्यवाही में काफी अंतर होता है। देर रात थाना प्रभारी सरई को मुखबिर सूचना मिली की महान नदी देवरदाह में कुछ ट्रैक्टर लगे है जो नदी से रेत चोरी कर बरगवां तरफ ले जायेंगे जिसपर थाना प्रभारी द्वारा उपनिरी प्रदीप बघेल ,बंसल कांस्टेबल रविशंकर तिवारी ,बबलू यादव ,सदन यादव सहित तिनगुड़ी चौकी प्रभारी सहित वहाँ का स्टाफ लेकर नदी में दबिश दी जिसमे 2 ट्रैक्टर रेत का परिवहन करते मिले जिन्हे जप्त कर चालक प्रकाश बाबू शाह निवासी बाघाडीह एवम् गोविंद सिंह निवासी बाघडीह के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
लेकिन बड़ा सवाल है कि जो लोग इस कार्यवाही में उपस्थित थे उसमें दो वही नाम है जो लगातार अवैध रेत कारोबारी से वसूली करते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक को इस मामले के बारे में नई ताकत न्यूज़ नेटवर्क सूचना देना चाहता है कि मेरे सूत्र कहते है कि रवि शंकर तिवारी सरई थाने में पदस्थ नहीं है फिर भी सरई थाना क्षेत्र में अवैध रेत कारोबारी को संरक्षण देते हैं और साहब के काफी करीब हैं दूसरा नाम भी प्रभारी का चहेता है सदन यादव भी यही कार्य करते है जिला पंचायत सदस्य,वहां के लोगो के मुताबित और नई ताक़त न्यूज के सूत्र का कहना है कि यही यादव ,तिवारी इन दिनों पर प्रभारी से ज्यादा पवार में है और रेत कारोबारियों से वर्दीधारी प्रति ट्रैक्टर 5000 हजार लगभग प्रति रात वसूली होती है। दिखावे के लिए दो ट्रैक्टर पकड़कर वाह वाही लूटना चाहते हैं लेकिन सच्चाई से मुंह मोड़ना और सच्चाई छुपाना कही भारी न पड़ जाए। एक ओर मध्य प्रदेश में चुनाव है जहां आचार संहिता लगी हुई है वहीं दूसरी और सरई थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रेत का कारोबार संचालित है यानी आम पब्लिक के लिए आचार संहिता है और इन अवैध कार्यकारियों के लिए खुला छूट अब देखना बाकी है कि जिम्मेदार अधिकारी कुछ कार्यवाही करते है कि अपने विभाग के है यह मानते हुए संरक्षण देंगे।।
सूचना- अवैध कारोबार के खिलाफ मुहिम जारी है। आपके पास किसी भी तरह की कोई जानकारी सूचना कोई खबर है तो सूचित करें –

Subscribe to my channel