Rajasthan News वाहन चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान
फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम उर्फ वी.के. फरीदाबाद के एनआईटी के नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान खेड़ी पुल सब्जी मंडी के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि मोटरसाइकिल को एनआईटी के दशहरा ग्राउंड रोज गार्डन के पास से चोरी किया था। जिसका मामला थाना कोतवाली में दर्ज है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी पहले भी 2 बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा।

Subscribe to my channel