छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh News बालोद पुलिस टीम के द्वारा सुबह 05/00 बजे की गई पैदल पेट्रोलिंग।

रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़
आज दिनांक 10/10/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुषील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बालोद रविषंकर पाण्डेय व सायबर सेल बालोद एवं पुलिस लाईन के द्वारा संयुक्त रूप से अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ व आदर्ष आचार संहिता का पालन कराने व जानकारी देने हेतु बालोद पुलिस के द्वारा बालोद शहर के अटल आवास, कुंदरूपारा, जवाहरपारा, खाल्हेपारा में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों का चेंकिंग किया गया व मोहल्ले वासियों से अपील किया गया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आपके मोहल्ले में आता है या दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे।



Subscribe to my channel