खेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़
Punjab News विजेता खिलाड़ियों को मेडल बाटते हुए श्री दिनेश डल ,रमन कुमार , गरीब दास और समूह मेम्बर नजर आ रहे हैं

रिपोर्टर सतीश कुमार जालंधर पंजाब
खेत वतन पंजाब दिया 2023 जिला टेनिस टूर्नामेंट टेनिस सेंटर बर्रटन पार्क जालंधर में संपन्न हुआ जिसमें दिनेश दल लॉन टेनिस एसोसिएशन प्रधान ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल दिए साथ में रमन कुमार सेक्ट्री ऐसोसिएशन पंजाब के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी और कोच रहे श्री गरीब दास जी ,अमित कुमार और मुनीश कुमार भी विषेश रूप से उपस्थित थे । नोर्थ हलका इंचार्ज और प्रधान श्री दिनेश दल ने पंजाब सरकार की तरफ से टेनिस के कलेए और खिलाड़ियों के लिए बाथरूम ,शौचालय बनाने के लिए एक लाख रुपये ग्रांट देने का आश्वासन भी दिया।

Subscribe to my channel