Chhattisgarh News भारतीय जनता पार्टी के विचारो से प्रभावित होकर युवाओं ने थामा भाजपा का दामन लोकेशन कुसुमकशा

रिपोर्टर दिनेश कुमार चिकवा डोंडी छत्तीसगढ
कुसुमकशा : भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के विचारो और देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 के विभिन्न ग्रामों केसैकड़ों युवाओं से भाजपा का दामन थामा।युवाओं ने बताया कि 2018 में झूठ की नीव पर बनी कांग्रेस सरकार अपने द्वारा किए वादो से मुकर गई जिसके कारण हम युवाओं के साथ साथ छत्तीसगढ़ के सभी वर्गो के लोगो को नुकसान हुआ है। भूपेश सरकार ने न ही छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दूर की और न ही बेरोजगारो को पूरे 5 वर्षो का बेरोजगारी भत्ता दिया।गंगा जल जैसे प्रवित्र जल को हाथ में लेकर कसम खाने के बावजूद प्रदेश में शराब बंदी न होकर घरों घर शराब की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू की गई।गोठन और गोबर के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया। युवाओं ने कहा की हम छत्तीसगढ़ी है हमको गेड़ी चढ़ना और बसी खाना शुरू से आता है।लेकिन 2018 में कांग्रेस के बहकावे में आकर हमने गलत किया था कांग्रेस की भूपेश सरकार सिर्फ और सिर्फ अपनी जेब गर्म कर प्रदेश की भोली भाली जनता को लूट कर हमारे पैसे को अपने शीर्ष नेताओं को भेज रहे है। सभी युवाओं से देवलाल ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा की अऊ नही सहिबो, बदल के रहिबो।