ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू

रिपोटर गोपी बेनीवाल अनुपगढ़ राजस्थान

अनूपगढ़ में 2.44 लाख मतदाता 23 नवंबर को करेंगे मतदान
244 मतदान केंद्र बनाए चुनावी तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है प्रदेश में एक चरण में 23 नवंबर को मतदान होंगे जिसके तहत अनूपगढ़ विधानसभा सीट पर 23 नवंबर को वोटिंग होगी मतगणना 3 दिसंबर को होगी उसी दिन दोपहर तक परिणाम भी आ जाएंगे अनूपगढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कुल 244774 मतदाता वोट डालेंगे इसमें 179154 पुरुष और 115613 महिलाएं हैं चुनाव के लिए कुल 244 मतदान केंद्र बनाए गए हैं पिछले चुनाव की बात करें तो 2018 में यहां कुल 2255 20 मतदाता थे जो इस बार 19254 बढ़ गए है चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की

आज से आचार संहिता जानिए कैसे होगी लागू
पहले 24 घंटे में सभी सरकारी डिपार्टमेंट से सरकारी योजनाओं नेताओं मंत्रियों के पोस्टर बैनर हटाए जाएंगे सरकार की जितनी भी वेबसाइट है उन सब से नेताओं के फोटो हटाए जाएंगे
इसके अगले 48 घंटे में सार्वजनिक स्थानों से सरकारी योजनाओं और नेताओं के फोटो बैनर हटाए जाएंगे सभी जगह लगे विकास कार्य एवं लोकार्पण शिलान्यास आदि के शीलापट ढके जाएंगे तीसरे चरण में अगले 72 घंटे में प्राइवेट स्थान से सभी सरकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री हटाई जाएगी इसके लिए ग्राम पंचायत नगर पालिका इनको निर्देश दिया जाएगा इसके बाद आचार संहिता चुनाव तक जारी रहेगी जिसका राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और आमजन को भी पालन करना होता है चुनाव आयोग इस पर पूरी निगरानी रखता है

पब्लिक अलर्ट
यदि आपके पास लाइसेंससुधा हथियार है तो वह आपको संबंधित थाने में जमा करवाना होगा यह चुनाव के बाद वापस मिल जाएगा अपने सोशल मीडिया पर किसी भी पार्टी नेता या प्रत्याशी के पक्ष या विरोध में पोस्ट डालने से बचे चुनाव आयोग इस पर निगरानी रखता है एक साथ बड़ी रकम ले जाने से बचे जगह-जगह पुलिस जांच होगी आपके पास मिली बड़ी रकम जांच के दायरे में आ सकती है आपको उससे जुड़े सभी दस्तावेज दिखाने होंगे किसी भी तरह का सार्वजनिक धार्मिक या सामाजिक का आयोजन कर रहे हैं तो इसकी अनुमति पहले ले लें !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button