छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News  फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट श्री राकेश नरवरे के द्वारा बालोद पुलिस को दिये फिंगरप्रिंट का प्रशिक्षण।

 बालोद पुलिस फिंगरप्रिंट प्रशिक्षण से होगी हाईटेक एक इंटर से अपराधियों की निकलेगी पुरी कुण्डली।

रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़

पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता वाधवानी के नेतृत्व में आज पुलिस कार्यालय बालोद के सभागार में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट श्री राकेश नरवरे द्वारा आयोजित फिंगर प्रिंट एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के कोर्ट मोहर्रिर, थाने में पदस्थ स्टाफ एवं सीसीटीएनएस आपरेटर शामिल हुए। जिसमें गिरफ्तार व्यक्तियों, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशो के दोनो हाथों की अंगुली चिन्ह तैयार करने के संबंध में एवं घटना स्थल में अंगुली चिन्हो को सुरक्षित करने के तरीके, अज्ञात मृतक के चर्म पोर को सुरक्षित करने एवं  NAFIS (राष्ट्रीय स्वचालित फ़िंगरप्रिंट पहचान प्रणाली)  योजना के संबंध फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इससे आरोपी के बारे में आनलाईन फिंगर प्रिंट मिलान कर त्वरित आरोपी के बारे में जानकारी मिल सकेगी। पहले आरोपी का फिंगर प्रिंट मेनुअल लिया जाता था एवं मिलान भी मेनुअल किया जाता था। अब आनलाईन फिंगर प्रिंट लिया जाकर उसकी मैचिंग भी आनलाईन किया जायेगा। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों से फिंगर प्रिंट के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई, इस दौरान उपस्थित स्टाफ ने क्यूरी सवाल भी किये जिसका समुचित समाधान करते हुये उनके सवालो का जवाब दिया गया, क्राइम सीन पर किसी भी प्रकार के फिंगर प्रिंट साक्ष्य को बिना हानि पहुचाये सचेत होकर इविंडेंस कैसे कलेक्ट करें इसके बारे में भी बताया गया, ताकि घटना का पूर्ण रूप से सही निरीक्षण कर अपराधी को पकड़ा जा सके एवं पिड़ित को न्याय दिलाया जा सके। उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता वाधवानी, सुबेदार श्रीमती रेवती वर्मा, (प्रभारी नफीस) एवं जिले के सभी थाने से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button