Chhattisgarh News कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा पार्टी और कांग्रेस पार्टी की चुनाव की तैयारियों में जुट गई है,

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा पार्टी और कांग्रेस पार्टी की चुनाव की तैयारियों में जुट गई है,बता दें कि,दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, इसी कड़ी में पीएम मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं,माननीय PM मोदी आज बस्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार,पीएम मोदी सुबह 8:55 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली से रवाना होंगे। पीएम मोदी सुबह 10:55 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से पीएम मोदी लालबाग मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी लालबाग मैदान में आयोजित कार्य्रकम में शामिल होंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12:50 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।