Madhya Pradesh News बजाना रेंजर का पद संभालते ही की जा रही है , ताबड़तोड़ कार्यवाही वन माफिया एवं शिकारी में खोफ पिछले दिनों भी पकड़ेे गए थे

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
छतरपुर :- नीलगाय कै शिकारी पर्यावरण प्रेमियों का वन आमले पर बड़ा भरोसा हरिभूमि प्रतिनिधि ने भी रेंजर महोदय से बात की उन्होंने भरोसा जताया जल जंगल और जमीन, इसी से प्रगति का संतुलन बना हुआ है संभवत कोशिश रहेगी मेरे कार्यकाल द्वारा माफियाओं से इसे बचाने की, प्रशासन द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी श्री तोमर दबंग युवा है उनका कहना है परिक्षेत्र बजाना के जंगलों को बन माफियाओं से बचाने के लिए तत्पर हैं
असल बात यह है कि क्षेत्रबहुत ही पिछड़ा , और ,अशिक्षित है कुछ अशिक्षित लोग , अपनी भूमस्वामी कृषि भूमि साहूकारों द्वारा ₹5000 में गिरवी रख देते हैं और वन भूमि पर कब्जा कर जंगलों की अवैध कटाई कर जंगलों को उजाड़ रहे हैं अशिक्षित भी इतने हैं जीस डाल पर बैठे हैं उसी को काट रहे हैं क्योंकि यहां की80% आबादी वन उपज पर ही निर्भर है, इसी क्रम में बजाना रेंजर श्री तोमर वनों को अतिक्रमण से मुक्त करने की कोशिश कर रहे हैं रूटीन गस्ती वह स्वयं करते हैं और अपने स्टाफ को भी हिदायत दी है , आप अपनी बीटो मै, रूटीन गस्ती करें यदि कोई ग्रामीण एवं सुखबिरो, सूचना प्राप्त होती है शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे , श्री तोमर की सक्रियता के चलाते बन माफिया में कल दिनांक
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पिपरिया के स्कूल के पास गजेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह के खेत पर अवैध रूप से रखी 21 नग सागौन पटिया एवं 1 नग सिल्ली कुल 0.346 घमी, आरा 01 नग,आरी 01 नग और लकड़ी की घोड़ी/दुराचा 01 नग मौके से जब्त कर वन अपराध क्रमांक 856/12 दिनांक 23.09.2023 दर्ज किया गया। मौके से आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पूरी कार्यवाही में उपवनक्षेत्रपाल माधव प्रसाद शुक्ला, गहरू प्रसाद प्रजापति वनपाल, संत कुमार प्रजापति व.र., मिजाजी लाल तिवारी व.र, पुनीत प्रजापति व.र, बाबूलाल कारपेंटर व.र, हरी सिंह व.र, मनीष पटेल व.र, हरिश्चंद्र प्रजापति व.र एवं समिति सुरक्षा श्रमिकों का अभूतपूर्व योगदान रहा।