छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News रजिस्ट्री कार्यालय समय पर नहीं खुलने से रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति परेशान हो जाते हैं।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत अकलतरा तहसील कार्यालय में रजिस्टार ऑफिस का कार्यालय है जहां जमीन की रजिस्ट्री की जाती है वह कार्यालय समय पर नहीं खुलता है जिससे रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति परेशान होकर अपने घर को वापस चले जाते हैं टोकन भी समय पर नहीं कटता है अधिकारी अगर मन को 12:00 बजे आएगी तो 12:00 बजे खुलेगा कार्यालय अगर 3:00 बजे आएगी तो 3:00 बजे खुलेगा कार्यालय मगर समय पर नहीं खुलता है कार्यालय हमेशा बंद की स्थिति में रहता है जिसे रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति परेशान होकर वापस अपने घर को चले जाते हैं। तथा रजिस्ट्री कार्यालय सिंचाई विभाग के कार्यालय में स्थित है जहां उसे उसकी कार्य प्रणाली संचालित है खंडहर की स्थिति में है कार्यालय मगर मरम्मत का कार्य भी नहीं हो रहा है छत से पानी टपकता रहता है बरसात के मौसम पर इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य शासन की जितनी भी कार्यालय है वह किराए के भवन पर संचालित रहती है या किसी अन्य भवन पर मगर भवन की रखरखाव हेतु कोई कार्यवाही नहीं किया जाता रखरखाव के लिए राशि आती है मगर राशि तट संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण होकर हजम कर जाते हैं मगर भवन का मरम्मत नहीं किया जाता कभी भी भवन गिर सकता है।

रजिस्ट्री कार्यालय के क्लर्क से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा की अधिकारी जैसा मुझको बोलते हैं वैसे में कार्यालय को खोलता हूं और बैठे रहता हूं। रजिस्ट्री करने के नाम से कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा अवैध वसूली भी किया जाता है जिसके बाद रजिस्ट्री कराने आए व्यक्तियों से समय के चलते हम जल्दी आप का रजिस्ट्री करा देंगे हमें इतना पैसा रुपए दो बोलकर अवैध रूप से राशि वसूली भी करते हैं मगर वह कार्य समय पर नहीं पूर्ण होता है इस स्थिति में रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति अपने घर को पुनः चले जाते हैं बार-बार परेशान हो जाते हैं।रजिस्टार ऑफिस की साफ सफाई भी नहीं रहती है गंदगी का आलम रहता है बैठने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। वैसे देखा जाए तो राज्य शासन की जितनी भी कार्यालय हैं वह किराए के भवन पर संचालित रहता है या सिंचाई विभाग के कार्यालय में संचालित रहता है मगर स्वयं राज्य शासन की ही भवन नहीं है राज्य शासन द्वारा किराया दिया जाता है। अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं आते भी हैं तो बंद होने के पूर्व अपने-अपने घर को चले जाते हैं रजिस्ट्री कराने आए व्यक्ति परेशान होकर अपने घर को पुनः चले जाते हैं लेट लतीफ के कारण। हमारे दबंग केसरी संवाददाता एवं इंडियन क्राइम न्यूज़ वीडियो में जब जाकर जांच किया तो रजिस्टार ऑफिस बंद था 10:00 बजे खुलने की स्थिति रहती है मगर 12:01 बजे खुलता है कार्यालय रजिस्ट्री कराने आए व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा की अधिकारी ही समय पर नहीं आता है सर इसलिए परेशानी हो रही हमें रजिस्ट्री करने में प्रतिटोकन एवाज में पैसों की डिमांड की जाती है और पैसों के बल पर फाइल को नीचे से ऊपर कर रजिस्ट्री कार्य को किया जाता है एवं अवैध वसूली किया जाता है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button