Chhattisgarh News लाठी, डण्डा से जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
आरोपी:-
01. गोपाल कश्यप
02. शंकुतला कश्यप
03. गौतम कश्यप
सभी निवासी कर्रा थाना नवागढ़
आरोपियों द्वारा जमीन विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डा बरामद किया गया है
आहत् शीशराम कश्यप उम्र 60 वर्ष साकिन कर्रा थाना नवागढ
आरोपियों के विरूध्द धारा 307,323,34 भादवि कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
प्रकरण में शामिल 01 विधी से संर्घषरत बालक को भेजा बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया श्यामता कश्यप निवासी तागा थाना मुलमुला के द्वारा दिनांक 28.08.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.08.2023 को इसके पिता जी आहत् शीशराम कश्यप घर से सुबह करीबन 11. 00 बजे पेशी दिलाने जा रहा हूँ कह कर गये थे शाम करीबन 05-06 बजे के मध्य गांव के लोग घर आकर बताये कि शीशराम कश्यप गेट के पास खेत में मूर्छित अवस्था मे खेत में पड़ा है। तब प्रार्थीया अपने भाई के साथ जाकर देखे तो खेत मे पड़ा था, और शरीर में चोट था, आहत द्वारा बताये के तुम्हारी पहली मां, अपने दूसरे पति गोपाल कश्यप और अपने दोनो बेटो के साथ मिलकर जमीन की बटवारे की बात को लेकर मुझ पर लाठी डण्डा से जानलेवा हमला कर खेत में छोड़कर भाग गयें है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 247/2023 धारा 307,323,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपियों को घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर घटना घटित करना स्वीकार किये जाने से आरोपी 01. गोपाल कश्यप 02. शंकुतला कश्यप 03. गौतम कश्यप को विधवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा घटना में शामिल विधि से संघर्षरत् बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जाकर बाल संप्रेषक्षण गृह कोरवा भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, उप निरीक्षक रमेश कुमार एक्का, आर, टुकेश्वर डनसेना, कुलदीप खुटे, अनिल कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही है ।