Rajasthan News मूल ओबीसी संगठन को लेकर धोरीमन्ना तहसील की आगामी बैठक 10 सितंबर को

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमना विश्वकर्मा मंदिर परिसर में धोरीमन्ना तहसील मूल ओबीसी की पहली बैठक रखी गई जिसमे मूल ओबीसी संगठन को मजबूत करने रणनीति को लेकर चर्चा हुई सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया केशा राम सुथार ने बताया कि मूल ओबीसी की बैठक में सभी ने सर्व सहमति से आगामी 21 सितंबर को धोरीमना में आलम जी का मंदिर मैला मैदान में एक मूलओबीसी की विशाल सभा रखने का निर्णय लिया गया । आगामी 21 सितंबर की बैठक को सफल बनाने की तैयारी के लिए 10 सितंबर को नया बाजार धोरीमन्ना जोगमाया के मंदिर में बैठक रखी गई है । जिसमे मूल ओबीसी के प्रमुख लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आह्वान किया गया है । इस अवसर पर सोहन लाल सोनी, खेतमल सोनी,भीखा राम प्रजापत, चेना राम प्रजापत गोपाल भार्गव, तेजाराम दर्जी, विरमा राम दर्जी , श्याम सुन्दर,पाबू राम लोहार, . भारमल लोहार रतन..लोहार , रावता राम सुथार मूला राम सुथार,ओमप्रकाश सैन , दिनेश सोनी, प्रेम सुथार आदि सैकड़ों मूल ओबीसी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे यह जानकारी संवाददाता को धनराज शर्मा ने दी !

Subscribe to my channel