ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
Rajasthan News एक पौधा बाबा रामदेव के नाम धोरीमन्ना से सैकड़ों लोगों की बाईक यात्रा बाबा रामदेव की जन्म स्थली के लिए हुई रवाना

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमन्ना उपख़ड में एक पौधा बाबा रामदेव के नाम समर्पित, के उद्देश्य से धोरीमन्ना से सैकड़ों युवकों की बाइक पर यात्रा हुई रवाना । ओर धोरीमन्ना से बाबा रामदेव की जन्म स्थली काश्मीर पहुंचेगी । यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण को बढावा देना है । चनणा राम नामा ने संवाददाता को जानकारी देकर बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रत्येक गांव में रुककर युवा करेगे वृक्षारोपण । धोरीमन्ना में बना बाबा रामदेव मंदिर पर ध्वज फहरा कर बाबा रामदेव का जय घोष बोलकर यात्री धोरीमना से रवाना हुए।

Subscribe to my channel