Chhattisgarh News जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र अंतर्गत कोचाकोना धाम जाने में रोड नहीं रहने पर भी भक्तों ने हार नहीं मानी,श्रावण मास की आखरी श्रावण सोमवार को कोचाकोना शिव धाम में धूम धाम से भक्तों ने किया जलाभिषेक।

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
सन्ना क्षेत्र के कोचाकोना (वृंदावन धाम) कन्हैया झरना के नाम से प्रसिद्ध एवं आपरूपी शिवलिंग प्रकट कोचाकोना वृंदावन धाम में जहां मंदिर तक जाने में रोड तक नहीं पर भी भक्तों ने हार नहीं मानी,श्रावण मास की अंतिम श्रावण सोमवार आज ग्राम पंचायत डोभ से लगे कोचाकोना गांव,कृष्ण झरना के नाम से प्रसिद्ध एवं वृन्दावन पहाड़ के बीचों बीच में प्राकृतिक शिवलिंग भगवान का आपरूपी प्रकट हुआ है,जिसमें सन्ना,कवई,डोभ,कोचा कोना के सभी श्रद्धालु भक्तो ने आज मिलकर शिव धाम मंदिर में जलाभिषेक किया गया और सभी भक्तो मिलकर धूम धाम से लीला भजन गीतों के साथ मनाया गया,बताया जाता है कोचाकोना गांव से वृंदावन प्राकृतिक मंदिर तक जाने के लिए रास्ता तक नहीं,जंगलों से हो कर शिव धाम तक रास्ता कठिन है,मंदिर के पुजारी (मघनू बाबा) एवं सभी श्रद्धालुओं भक्तो की सरकार से महीनों से गुहार कर रही है,की कोचाकोना बस्ती से वृंदावन धाम तक की रास्ता को सुधार करवाने की निवेदन बार बार कर रहे हैं।