Chhattisgarh News ग्राम पोरोगिया के ग्रामीण आज भी बिजली से है वंचितग्राम पोरोगिया के ग्रामीण आज भी बिजली से है वंचित

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़
उदयपुर देश आधुनिकता की दौड़ में आगे निकल रहा है वहीं अब भारत चांद पर भी अपने पैर जमा लिया है मगर सरगुजा जिले का एक ऐसा ग्राम जो आज भी आधुनिकता की दौर में बहुत पीछे नजर आ रहा है आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सरगुजा जिले के ग्राम परोगिया के ग्रामीण अंधकार में जीवन यापन कर रहे हैं जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है.दरअसल प्रदेश सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने और बिजली बिल हाफ करने का वादा तो कर रही है मगर अब भी कई ऐसी जगह है जहां तक बिजली लोगो के लिए एक सपना है.जिसका उदाहरण सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परोगिया का है.जहा ग्राम परोगिया पहुचे भाजपा के युवा नेता गोपाल सिंहा ने स्थानीय लोगों से मुलाकात करने पहुचे और ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए वही ग्राम के लोगों ने विद्युत समस्या से अवगत कराया साथ ही बताया कि आजादी के बाद से ग्राम में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है विगत 5 वर्ष पूर्व क्रेडा विभाग द्वारा एक-एक बल्ब हर घर कनेक्शन दिया गया था जो रोजाना 1 घंटे चलने के बाद बंद हो जाता है गर्मी में तो ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही बरसात के दिनों में सांप बिच्छू और जहरीले जीव जंतु से अक्सर ग्रामीणों में भय बना रहता है ग्रामीण आज भी बिजली की आस जोह रहे हैं,वही भाजपा नेता गोपाल सिन्हा ने कांग्रेस सरकार को खेलते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री टीएस सिंह देव पर निशाना साधा है.लगातार अंबिकापुर और उदयपुर क्षेत्र का दौरा कर रहे भाजपा नेता गोपाल सिंहा को ग्रामीणों द्वारा ज्यादातर शिकायतें स्वास्थ और विद्धुत संबंधित की जा रही है.वही भाजपा नेता ग्रामीणों की समस्या को लेकर क्रेडा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या को जल्द दूर कराने का प्रयास किया जाएगा.देखना होगा कि भाजपा के युवा नेता गोपाल सिंहा को ग्रामीणों आवेदन के बाद शासन प्रशासन और संबंधित अधिकारी कब तक ग्रामीणों की समस्या को दूर कर सकेंगे या फिर ग्रामीणों को अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ेगा !