Chhattisgarh News विभिन्न जनहित मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठी मंजूलता टंडन।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा पामगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य से जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत पामगढ़ एसडीएम कार्यालय के पास जनहित मुद्दों को लेकर मंजूलता टंडन ने आमरण अनशन किया जिसमें प्रमुख मांगे थी।
राहोद और पामगढ़ के स्कूली मार्ग में शराब भट्टी संचालित है जिसकी विरोध में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री मंजूलता टंडन अमरानंदन पर बैठी थी 23 अगस्त से जहां पर गुरुवार को रात्रि कालीन दौरान में जब पता चला कि आमरण अनशन रत महिला मोर्चा की नेत्री मंजूलता टंडन की स्वास्थ्य खराब हो रही थी तब प्रशासन के आदमियों ने उसकी सुध ली और उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उन्होंने आमरण अनशन को तोड़ा तोड़ने के पश्चात प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जब स्कूल मार्ग से शराब भट्टी को हटाई नहीं जाती तब तक मैं आमरण अनशन करूंगी अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उसे स्थिति में मैं आत्मदाह अभी कर लूंगी यह वक्तव्य उन्होंने प्रशासन को बयान के दौरान में कहा कथन यह भी है कि भूपेश कैबिनेट मंत्रीमंडल द्वारा आबकारी नियमानुसार स्कूल कॉलेज मंदिर गुरुद्वारा जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर शराब भट्टी संचालित नहीं किया जा सकता मगर उसके बावजूद भी राज्य शासन द्वारा शराब भट्टी को लाइसेंस देकर दुकान खोल दिया जाता है जहां पर की महिलाओं का आवागमन रहता है बच्चों का आवागमन रहता है उन नियमों को अनदेखा कर शान द्वारा भट्टी खोल दिया जाता है। राज्य शासन के सत्ता सिंन मुख्यमंत्री शराबबंदी अभियान को घोषणा पत्र में लाया था मगर शराब बंद नहीं किया बल्कि अवैध मात्रा में शराब बिक्री को बढ़ावा दिया है एवं राज्य शासन के द्वारा 2000 करोड़ की शराब घोटाला की गई थी जिसके तहत में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था इसी तरह से आज मैं भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री मंजूलता टंडन शराब भट्टी हटाने के मांग को लेकर आमरण पर बैठी हूं यह कथन की उन्होंने पुष्टि की। कार्यालय कलेक्टर के द्वारा जब स्वास्थ्यगत गतिविधियों को देखते हुए मंजूलता टंडन की आमरण अनशन को तुड़वाया तथा एक परिपत्र भी जारी किया जिसके तहत में उन्होंने लिखित में मंजूलता टंडन को पत्र प्रेषित भी किया है नियत स्थान से शराब भट्टी हटाने हेतु।
क्रमांक/ठेका/2023/2190 दिनांक 25/8/2023 को के पात्र क्रमानुसार स्कूली मार्ग से अन्यत्र स्थानांतरण करने हेतु प्रबंध संचालक सीएमएल रायपुर एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता बिलासपुर संभाग को पत्र जारी किया है तत्सम संबंध में अंश रथ मंजूलता टंडन को भी कार्यालय कलेक्टर द्वारा पत्र जारी किया गया है। अब देखना यह है कि लिखित पत्र का प्रभाव से अगर मन को शराब भट्टी नहीं हटता है तो उसे स्थिति में मंजूलता टंडन आत्मदाह करने की भी बात कर दी है उन्होंने लिखित आश्वासन को उन्होंने मान लिया है उन्होंने यह भी कहा कि अगर नहीं हटता है तो मैं आत्मदाह कर लूंगी इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार रहेगा क्योंकि मैं जनहित मुद्दा को लेकर आमरण अनशन पर बैठी थी मेरी स्वास्थ्य गति स्थिति को देखते हुए एसडीम अतिरिक्त कलेक्टर के द्वारा मुझे जिला चिकित्सालय में लाया गया मैं किसी भी तरह से चुप शांत नहीं बैठेगी। मैं युद्ध की मैदान में आ गई हूं युद्ध चाहे हार की हो या जीत की हो युद्ध युद्ध होता है मैं शासन प्रशासन से लड़ रही हूं। हमारे दबंग केसरी संवाददाता एवं इंडियन क्राइम न्यूज़ के ब्यूरो का कहना यह है कि जब दोनों स्थानों की शराब भट्टी का अवलोकन किया तो हकीकत में शराब भट्टी स्कूल मार्ग में है जिसे अन्यत्र स्थानांतरित करना अति आवश्यक है जहां महिला एवं बच्चे का आवागमन रहता है यह सार्वजनिक स्थल है जहां पर भट्टी संचालन नहीं किया जा सकता नियमों को अनदेखा कर शासन प्रशासन द्वारा भट्टी खोलने की अनुमति दे दी जाती है जहां पर लड़ाई झगड़ा खून खराबा होने की नौबत रहती है अभी हाल ही में दबंग केसरी संवाददाता के ग्राम नरियारा में शराब भट्टी संचालित है नरियारा से व्यास नगर नगर मार्ग पर जहां पर महिलाओं एवं बच्चों का एवं आवागमन इलाका है उन इलाकों पर भी शराब भट्टी संचालित है शराब भट्टी संचालित होने के साथ-साथ चखना दुकान भी संचालित है जहां आए दिन वारदात होते रहते हैं सिंचाई विभाग के ऑफीसरों को बोला गया कि यहां से उन दुकानों को हटाने के लिए लिखित में आप शिकायत प्रस्तुत करो तो उन्होंने साफ पल्ला झाड़ दिया यह शासन का काम है हमारा काम नहीं है यहां लड़ाई झगड़ा खून खराब हो होता रहता है। इसी परिदृश्य में मंजू लता टंडन जो कर रही थी आमरण अनशन वह सत्य था सत्य घटनाओं पर आधारित भट्टी स्थानांतरण उचित कार्य है। शासन प्रशासन जब कुछ अप्रिय घटना हो जाती है घट जाती है उसके बाद भी शुद्ध नहीं लेता। अब देखना यह है कि लिखित आश्वासन के बाद शराब भट्टी अन्यत्र जाता है कि नहीं।


Subscribe to my channel