ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

Rajasthan News महिला नगर कांग्रेस कमेटी रतननगर की बैठक आमजन समस्या निवारण केंद्र रतननगर में महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष शांती देवी मीना “पूर्व पार्षद” की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान

रतननगर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता चावली देवी मेघवाल व विशिष्ट अतिथि मरियम धोबी “पूर्व पार्षद” थी। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानीय अतिथियों द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, समाज सुधारक ज्योतिबा फूले व संविधान निर्माता डॉ. भिंवराव अंबेडकर के चित्रों पर धूप प्रज्वलित कर की गई।
सर्व प्रथम गत्त बैठक की पुष्टी सर्व सम्मति से की गई तदोपरांत नगर अध्यक्ष शांती देवी मीना द्वारा बैठक में उपस्थित सभी महिला कार्यकर्ताओं का स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में उपस्थित महिला कांग्रेस की पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी हित, संगठन हित व जनहित में कई प्रस्ताव लिए गए। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में महिलाओं को मताधिकार का उपयोग कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी योजनाओं को मध्य नज़र कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने व करवाने का प्रस्ताव पारित किया । राजस्थान सरकार के मुख्या जन नायक माननीय श्री अशोक गहलोत की जनहितैषी योजनाएं चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, चिरंजीवी बीमा योजना, 76लाख महिलाओं को 500 रूपये की दर से उपलब्ध कराए जा रहे इंद्रा गांधी गैस सिलेंडर योजना, वृद्ध,विधवा, विकलांग , तलाकशुदा महिलाओं को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित फ्री शिक्षा , मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना, अन्नपूर्णा फूड पेकेज योजना आदि आदि अनेक जनहितैषी योजनाओं के लिए उनका आभार प्रकट किया गया , इसके विपरित सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आटे, दाल, दही, दूध आदि खाद्य पदार्थों पर भारत के इतिहास में पहली बार GST लगाने का विरोध किया गया साथ ही महिला पहलवानों के साथ हुए अन्याय व मणिपुरी राज्य में महिलाओं के साथ हुए जगन्या अपराध सहित भाजपा राज्यों में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व अन्याय पर रोक लगाने व संविधानिक व्यवस्था के अनुरूप महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई । महिलाओं को सार्वजनिक क्षेत्रों में आगे बढ़कर भागीदारी निभाने का आवाहान किया गया। गत्त 23 अगस्त को इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रयानजी 3 को चंद्रमा पर सकुशल उतारने की ऐतिहासिक सफलता पर जिसमे महिला वैज्ञानिकों की भी विशेष भूमिका रही हैं के लिए सभी इसरो के वैज्ञानिकों का आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महिला समानता दिवस भी मनाया गया उपस्थित महिलाओ ने महिला शक्ति करण पर खुलकर विचार रखे ।

एडवोकेट ज्योति मीना ने महिला समानता दिवस मनाये जाने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने उध्बोधन में कहा कि आज के दिन महिलाओं के अधिकार, बराबरी और समानता जेसे विषयों पर सरकारी व सामाजिक योजनाओं पर चर्चा की जानी चाइये, महिला समानता दिवस पहली बार अमरिका में मनाया गया। महिला अधिकारों की लड़ाई अमरिका में1853 में शुरू हुई । अधिकारो की मांग को लेकर चले आंदोलन का अंत 26 अगस्त 1920 के दिन वोटिंग का अधिकार मिलने के साथ हुआ उसके बाद से ही इस दिन को महिला समानता दिवस के तौर पर मनाते हैं । आज़ाद भारत में भारत का संविधान 1950 में लागू होते ही डॉ आंबेडकर के सद्प्रयासों से महिलाओं को समानता का अधिकार मिला जिसके लिए पूरे भारत की महिलाएं डॉ आंबेडकर व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के ऋणी हैं । पार्टी कार्यकर्ता दिव्या मीना ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को संवैधानिक अधिकार मिलने से उनकी स्थिति में बदलाव अवश्य आया है। इसके बावजूद इस रास्ते पर अभी और आगे बढ़ना है लेकिन महिलाओं की राह में सुरक्षा का मुद्दा भी आड़े आ जाता हैं । सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही महिलाये सुरक्षित रहे जिस से महिलाओं की भावी पीढ़ में हिम्मत आ सके । कार्यक्रम में आमंत्रित समाजसेवी भंवरलाल खुडिवाल ने अपने उद्बोधन में महिला समानता दिवस पर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को बधाइयां देते हुए कहा कि महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अतिआवश्यक हैं । शिक्षित महिला ही परिवार, समाज़ व राष्ट्र को आगे ले जा सकती हैं । देश की प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गाँधी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए । वर्तमान दौर में संकट काल से गुजर रही महिलाओं को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने व काँग्रेस पार्टी के सत्ता में आने से ही महिलाओ के साथ पूरे देश का भला होना संभव होगा ।

कार्यक्रम का संचालन किरोड़ीमल मीना “मनोनीत पार्षद” द्वारा किया गया।

बैठक में महिला नगर कांग्रेस की महासचिव मरियम धोबी , संगठन महासचिव कोमल मीना, सचिव पूर्व पार्षद विमला बिसती , सुमित्रा देवी जाट, धर्मा देवी मीना, मुन्नी शेख , पताशी देवी मेघवाल, विनोद देवी मेघवाल , अख्तर बानो आदि अनेक महिला कार्यकर्ता शामिल थी ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button