Maharashtra News जिला परिषद महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिवरखेड़ तालुका की दोनों वॉलीबॉल टीमों ने शानदार जीत दर्ज की।

रिपोर्टर अकबर खान अकोला महाराष्ट्र
25 अगस्त 2023 को आयोजित तालुका स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला परिषद महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय हिवरखेड के 17 आयु वर्ग ने दूसरे दौर में अंबिका देवी विद्यालय सौंडला और सहदेवराव भोपाले विद्यालय हिवरखेड की टीम को हराकर जिला स्तर के लिए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। और तीसरे राउंड में गुरुकुल विद्यालय तेलहारा।
साथ ही जिला परिषद महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 19 वर्षीय बालकों की टीम ने भी वॉलीबॉल तालुका स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सदेवराव भोपाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिवरखेड की टीम को हराकर जिला स्तर के लिए शानदार जीत हासिल की. माननीय प्राचार्य श्री सैयद कमर अली सर, श्री संदेश वेलकर सर, श्री अतीक रहमान खान सर के मार्गदर्शन से छात्र लाभान्वित हुए। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सभी अभिभावक सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं सराहना करते हुए जिला खेल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं!
Subscribe to my channel