छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News समस्त महिला स्व सहायता समुहो द्वारा किया जा रहा है शिवपुराण का भव्य आयोजन

    रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़

राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण मे समस्त महिला स्व सहायता समुहो द्वारा सामुहिक रूप से शिवमहापुराण आयोजन किया जा रहा है जो 19/08/2023 से प्रारंभ हुवा जिसमे भव्य कलस यात्रा और कावर यात्रा निकाला गया जो नगर भ्रमण करते हुवे महामाया मंदिर परिसर मे द्वादश ज्योतिर्लिंगों मे जल‌ अर्पण कर पुनः राधाकृष्ण मंदिर मे कलस स्थापना किया गया कलस यात्रा के लिये राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण मे छिप्रानदी, पार्वतीनदी, नर्मदानदी, त्रिवेणी संगम, शिवनाथ नदी, मनियारी नदी‌ ,समुद्र का‌ जल मुख्य यजमान द्वारा लेकर राधा कृष्ण मंदिर मे पुजा अर्चना कर रखा गया जिसे नगरवासी अपने कावण मे भर कर महामाया मंदिर प्रांगण मे स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों मे अभिषेक कीया गया फिर कथा प्रारंभ हुआ कथा के तिसरे दिन शंकर पार्वती की जीवांत झाकी का दर्शन कराया गया कथा के पांचवे दिन चंद्रयान3 के सफल लैंडिंग के लिये विशेष पुजा अर्चना किया गया सफल लेंडिग के बाद पुन: कथा की छठवे दिन भोलेनाथ की अभार पुजा किया गया इस आयोजन के कथा वाचक पंडित अजय प्रसाद गौरहा जी है और अचार्य पंडित ब्रजेश गौरहा जी है।व आयोजन कर्ता समस्त महिला स्व सहायता समुह व समस्त नगर वासी है ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button