Chhattisgarh News जशपुर जिले के नगेसिया/किसान समाज के प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा माननीय अपर कलेक्टर महोदय को शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
जशपुर : आज जशपुर जिले के नगेसिया किसान समाज के प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा छत्तीसगढ़ की 12 जनजातियों को अधिसूचित कर भारत के राजपत्र में प्रकाशन का क्रियान्वयन हेतु माननीय अपर कलेक्टर महोदय को शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने हेतु निर्देशित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जशपुर जिला नगेसिया समाज के अध्यक्ष हरेन्द्र राम नगेसिया,उपाध्याक्ष सतन लाल राम नगेसिया, प्रान्त उपाध्याक्ष नान राम नगेसिया,पनसाय राम नाग,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राम नगेसिया समेत अन्य सभी युवा साथी जशपुर कलेक्टर के पास उपस्थित रहे नगेसिया/किसान समाज कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,विदित हो नगेसिया के समानार्थी किसान जनजाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने हेतु बिल संसद में पास कर भारत के राजपत्र में प्रकाशित हुआ है,छत्तीसगढ़ शासन ने भी समस्त विभाग/कलेक्टर को इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसी तारतम्य में आज नगेसिया/किसान समाज के पदाधिकारी कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया,और इस कार्य की गति को आगे बढ़ाने की निवेदन किए।