Maharashtra News दूध में होने वाली मिलावट पर लगेगी रोक, मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम बोले- नई तकनीक से होगा निरीक्षण

रिपोर्टर राहुल किंदरले नागपुर महाराष्ट्र
यवतमाल: दूध में मिलावट होने की शिकायत लगातार की जा रही है। इसी को लेकर अब राज्य सरकार ने कमर कस ली है। जिसके तहत अब राज्य सरकार ने नई तकनीक के माध्यम से दूध की जांच की जाएगी। जिससे उसमें मिलावट रोकने में मदद मिलेगी। इस बात की जानकारी राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी। राज्यमंत्री आत्राम बुधवार को यवतमाल के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई विषयो पर अपनी बात कही। मंत्री ने कहा, “दूध की जांच नई तकनीक से की जाएगी जिससे दूध में मिलावट रुकेगी। हाल ही में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार ने इसको लेकर बैठक भी की इसलिए अगले कुछ दिनों में दूध की जांच नई तकनीक से की जाएगी, जिससे दूध में मिलावट रुकेगी। जिले में गुटखा तस्करी के प्रश्न पर बोलते हुए आत्राम ने कहा, “प्रदेश में गुटखा पर प्रतिबंध है, कुछ गुटखा तस्कर साधारण तरीके से गुटखा की तस्करी कर रहे हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन इस गुटका को जब्त कर गुटका तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अब गुटका तस्करों के खिलाफ MOCA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।