छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News सलमा सुल्ताना मर्डर मिस्ट्री केस आरोपी ब्वॉयफ्रेंड की निशानदेही पर हुई खुदाई, न्यूज एंकर का मिला कंकाल

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

कोरबा की न्‍यूज एंकर सलमा सुल्‍ताना का कंकाल मंगलवार को फोरलेन के नीचे मिला हैं आरोपी ब्वॉयफ्रेंड की निशानदेही पर मंगलवार को कोरबा पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में कोरबा-दर्री मार्ग पर जेसीसी से खुदाई की गई, जिसमें 5 साल पहले दफनाई गई न्यूज एंकर का नर कंकाल बरामद किया गया। कई घंटे खुदाई करने के बाद चादर में लिपटा हुआ कंकाल, चप्पल, कुछ बाल के अवशेष और कुछ पोटली बाहर निकली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया है। बता दें कि कुसमुंडा निवासी एंकर सलमा सुल्ताना 5 साल पहले लापता हो गई थी। उसके प्रेमी जिम ट्रेनर मधुर साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर सलमा खान की हत्या कर शव को दफना दिया था। जहां उसे दफनाया गया था, आज की डेट में वहां पर हाईवे बन चुका है। खुदाई के लिए सैटेलाइट इमेज, स्क्रीनिंग मशीन, थर्मल इमेजिंग और ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मशीन का भी सहारा लिया गया। पांच वर्ष पहले लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या की गुत्थी सुलझाने के साथ पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इस मामले में सलमा का बॉयफ्रेंड मधुर साहू और अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। उसके बताए गए जगह पर आज घंटों खुदाई कराई गई, तब जाकर नंर कंकाल मिला !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button