Chhattisgarh News कोल साइडिंग के ठेकेदार उतरे गुंडागर्दी पर, पत्रकार के भाई के साथ की मारपीट, विधायक ननकीराम के निरीक्षण के दौरान घटी घटना*

रिपोर्टर सलीम कुमार कोरबा छत्तीसगढ़
बरपाली : सरगबुंदिया कोल साइडिंग में अवैध कोयला भंडारण और कोल परिवहन का निरीक्षण करने क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर कल कोल साइडिंग पहुंचे थे। विधायक के निरीक्षण के दौरान शाम लगभग 6:30 बजे कोल साइडिंग संचालक द्वारा अपने गुंडों को भेजकर आधार स्तम्भ के संपादक महेंद्र महतो के छोटे भाई पंकज महतो के साथ मारपीट किया गया। जिसकी सामुहिक रूप से ग्रामवासियों द्वारा लिखित शिकायत उरगा थाने में की गई। ज्ञात हो कि सरगबुंदिया कोल साइडिंग का विरोध ग्रामवासियों द्वारा बहुत दिनों से किया जा रहा है, किन्तु प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं किया गया है। जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों द्वारा अब सड़क पर उतर कर इसका विरोध प्रदर्शन करने का मन बना लिया गया है। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा एक सप्ताह पूर्व कोरबा कलेक्टर को लिखित शिकायत भी की गई है। चूंकि कोल साइडिंग के विरोध का समाचार लगातार मीडियाकर्मियों और पत्रकारों द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। जिसमें आधार स्तंभ न्यूज़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार समाचार चलाया जा रहा है। इससे क्षुब्ध होकर कोयला साइडिंग के संचालक द्वारा अपने गुंडों (शानू नामक युवक और उसके साथी) को भेजकर कल शाम को आधार स्तंभ के संपादक महेंद्र महतो के छोटे भाई पंकज महतो के साथ मारपीट किया गया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है और क्षेत्रीय पत्रकारों में रोष व्याप्त हो रहा है। क्षेत्रवासियों द्वारा इस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।


Subscribe to my channel