Chhattisgarh News विधानसभा की विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र कसडोल की विधायक सुश्री शकुंतला साहू दबंग विधायक के रूप में नजर आती है एवं अपनी कार्यप्रणाली अच्छी तरह से निभाती हैं वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश बघेल की मंत्रिमंडल में संसदीय सचिव का पदभार इन्हें मिला है कृषि संसाधन विभाग में। शकुंतला साहू बलौदा बाजार के भाटापारा जिले के कसडोल विधानसभा से पहली बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुनी गई उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रह चुके गौरी शंकर अग्रवाल को हराया था पलारी के पास रसों का जैसे छोटे से गांव में जन्मी शकुंतला साहू ने राजनीति शास्त्र और समाजशास्त्र में एमए किया है वह पुलिस में जाने हेतु तैयारी कर रही थी कि 2008 में पुलिस भारती की प्रक्रिया में भी शामिल हुई पर प्रतीक्षा सूची में थी लेकिन तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के साथ पूरे प्रदेश में पदयात्रा की जिसके फल स्वरूप उन्हें विधानसभा का टिकट मिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपने बेटी के समान मानते हुए 2020 में संसदीय सचिव बनाया गया। शकुंतला साहू जी का जन्म 7 फरवरी 1986 को ग्राम रासोटा विकासखंड पलारी जिला बजलोदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ में हुआ इनके पिताजी का नाम हरिशंकर साहू शैक्षणिक योग्यता इनकी मां राजनीति व समाजशास्त्र एवं डीसीए का कोर्स किया है इन्होंने कंप्यूटर पर। सुश्री शकुंतला साहू साधारण परिवार में जन्मी वह पुलिस की सेवा में जाना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने 2008 में पुलिस का फॉर्म भी भर चयन प्रक्रिया के बाद उनका नाम प्रतीक्षा सूची में रह गया था जिसके बाद वह नहीं जा पाई। सुश्री शकुंतला साहू समाज सेवा में आ गई बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर 2018 में विधायक निर्वाचित हुई वे 2012 में महिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार में रही 2015 में जिला पंचायत का चुनाव भी जीता 2016 में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार रही संयुक्त सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भी रही। 2019 21 तक विधानसभा के शासकीय आश्वासनों संबंधित समिति एवं महिलाओं एवं बालकों कल्याण संबंधित समिति के सदस्य रहे 2020 में उन्हें संसदीय सचिव बनाकर मंत्री संसदीय कार्य कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी पशुपालन मछली पालन व जल संसाधन से संबंध किया गया शकुंतला साहू बलौदा बाजार भाटापारा जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक चुनी गई कसडोल अनारक्षित सीट है जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 से जाना जाता है यहां कुल मतदाताओं की संख्या 333341 है जिसमें से 247115 मतदाताओं ने अपना मतदान का प्रयोग किया कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला साहू को कुल वोट 121422 वोट मिले भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर अग्रवाल को कुल वोट 73004 मिला।
वैसे इन्हें तेजतर्रार विधायक माना जाता है तथा दबंग विधायक के रूप में जाना जाता है आईएएस आईपीएस अफसरों को फटकार लगाती हुई कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त रखती हैं ऐसा माना जाता है।
हमारे दबंग केसरी संवाददाता का कहना है एवं इंडियन क्राइम न्यूज़ ब्यूरो का कहना यह है कि तेज तर्रार विधायक होना जरूरी रहता है किसी भी कार्य के लिए जब अधिकारी उनका कहना नहीं मानते तो उसे कंडीशन में फटकार लगाकर कार्यवाही की जा सकती है वैसे शकुंतला साहू अपने क्षेत्र के लिए कर्तव्य लिस्ट लगन शील विधायक है अपने क्षेत्र में हर कार्य को मूर्त रूप देती है योजना जो भी रहती है उसे अच्छी तरह से निभाती हैं जब कभी भी दौरे पर निकलती है तो किसी न किसी मोड़ पर विवाद हो जाती है मगर उन विवादों को शांत भी कर लेती हैं शांत प्रिय विधायक भी हैं शकुंतला साहू जी।
अब देखना यह है कि वर्तमान आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से इन्हें पुनः चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी जाती है कि नहीं क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस अच्छी है विधानसभा में एवं कार्य क्षेत्र में भी अच्छी तरह से कार्य करती हैं कार्य प्रणाली को देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी से पुणे इन्हें चुनाव की टिकट पूर्ण रूप से मिल सकती है सुश्री शकुंतला साहू जी को।
हमारे दबंग केसरी संवाददाता के भी लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू को अच्छी तरह से जानते हैं।
आगामी विधानसभा के लिए टिकट के लिए प्रबल दावेदार शकुंतला साहू को मिल सकती है।