Chhattisgarh News राशन दुकानों में चावल वितरण नहीं करने की शिकायतें आती

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रायगढ़ 21 अगस्त। राशन दुकानों में चावल वितरण नहीं करने की शिकायतें आती रहती हैं। पहली बार है कि किसी दुकानदार ने हितग्राहियों को चावल के बदल नकद ले जाने का ऑफर दिया है। खरसिया के साजापाली राशन दुकान में जनवरी से चावल नहीं वितरित किया गया है। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर सबसे ज्यादा 19 दुकानें खरसिया में ही निलंबित की गई हैं। दरअसल जांच में दुकानों से करोड़ों के राशन सामग्री की वसूली की जानी थी। जिन दुकानों से वसूली नहीं हो सकी उन्हें निलंबित कर दिया गया। अब एक और गांव साजापाली ग्रापं गाड़ापाली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की है। उनका आरोप है कि पिछले 6-7 महीनों से राशन दुकान से चावल ही नहीं मिला है। दुकान का संचालन सरपंच-सचिव करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक उनसे पीओएस मशीन में अंगूठा तो लगवा लिया जाता है लेकिन चावल बाद में मिलेगा कहकर टाल दिया जाता है। जब राशन के लिए संचालक को कहा जाता है तो उन्हें 21 रुपए प्रति किलो की दर से नकद पैसा दे दिया जाता है। गरीबों के लिए आए राशन का गबन किया जा रहा है। संचालक देवप्रसाद राठिया के विरुद्ध शिकायत की गई है। हैरानी की बात है कि दुकानों में भेजी गई सामग्री हितग्राहियों को नहीं मिली तो कहां गई।
मिलर खरीद रहे पीडीएस चावल
कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं कर पाए राइस मिलर अब रेडीमेड चावल खोज रहे हैं। राशन दुकानों का चावल खरीद लिया जा रहा है। इसे दोबारा बोरा बदलकर नान और एफसीआई के गोदामों में भेजा जा रहा है। साजापाली का मामला इसका उदाहरण है। इसी वजह से बाजार में सामान्य चावल की कीमतें भी बढ़ी हैं। दरअसल प्रोत्साहन राशि बढऩे के कारण मिलर भी महंगी कीमत पर चावल खरीद रहे हैं।