ब्रेकिंग न्यूज़

जगदलपुर तहसील साहू समाज का निर विरोध चुनाव हुआ संपन्न

दिनांक 5 नवंबर को जगदलपुर तहसील साहू समाज का चुनाव रखा गया था जिसमें समाज के समस्त लोग सम्मिलित हुए थे चुनाव की प्रक्रिया को लेकर आपसी सहमति बनाते हुए निर्विरोध चुनाव संपन्न कराया गया और एक अच्छी पहल की ओर अग्रसर हुए।

अक्सर देखा गया है कि जब कभी किसी संघ संगठन समाज का चुनाव होता है तो उसमें कई पक्ष आमने-सामने होकर चुनाव में खड़े होते हैं और मतदान के जरिया चुनाव संपन्न कराया जाता है मगर किसी समाज संगठन में अगर निर्विरोध चुनाव संपन्न होता है तो उसका एक अच्छा इनफॉरमेशन पूरे क्षेत्र पर जाता है निर्विरोध चुनाव से संघ संगठन और समाज की मजबूती दिखाई पड़ती है कि संघ और समाज में एकता कूट-कूट कर भरी हुई है जो कल जगदलपुर तहसील साहू समाज में दिखी।

कल हुए चुनाव में साहू समाज जगदलपुर में इन पदों पर नियुक्ति की गई है अध्यक्ष कार्यकारिणी अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं संगठन सचिव पद हेतु का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अनिल हिरवानी अध्यक्ष पद, श्रीमती भारती साहू कार्यकारिणी अध्यक्ष पद, महेंद्र साहू पुरुष उपाध्यक्ष पद, श्रीमती उषा साहू महिला उपाध्यक्ष पद, श्रीमती झामीन (शकुन) देवी साहू महिला संगठन सचिव, करुणा शंकर साहू पुरुष संगठन सचिव पद हेतु सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।

निर्विरोध चुनाव संपन्न कराने में मुख्य योगदान चुनाव समिति के पदाधिकारी के द्वारा किया गया इन गणमान्य लोगों के द्वारा ही समाज के लोगों को सही दिशा निर्देश देते हुए सभी पदों पर खड़े हुए प्रत्याशियों को राय शुमारी करने के पश्चात सभी पदों पर निर्विरोध सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सोपा गया।

5 नवंबर को हुए इस चुनाव में साहू समाज के प्रदेश स्तर के संभाग स्तर के जिला स्तर के तहसील स्तर के समस्त गणमन नागरिक एवं माता बहने सम्मिलित हुई थी

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button