छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News विधानसभा चुनाव 2023: तीन कार्यकाल और 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे रमन सिंह (रमन सिंह) इस बार बीजेपी (BJP) के सीएम फेस होंगे या नहीं, इसपर संशय बना हुआ

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

लेकिन राज्य की जनता ने यह जरूर तय कर लिया है कि वह भूपेश बघेल और रमन सिंह में से किसे सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. जनता रमन सिंह को कितना पसंद करती है, क्या 2023 विधानसभा चुनाव में उनके नाम पर वोट देंगे. इन्हीं सब सवालों को लेकर एबीपी सी वोटर ने एक सर्वे कराया जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. सर्वे के जो नतीजे आए हैं वह रमन सिंह के पक्ष में जाते नहीं दिख रहे. सर्वे में शामिल 25 फीसदी से भी कम लोगों ने उनके प्रति समर्थन जताया है. कुल 24 फीसदी लोगों ने कहा कि वह रमन सिंह को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, जबकि मौजूदा सीएम भूपेश बघेल 49 फीसदी लोगों की पसंद नजर आए. हालांकि 13 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं जो कि टीएस सिंह देव को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. जबकि 14 फीसदी का कहना था कि वे चाहते हैं कि सीएम की कुर्सी पर कोई और नेता बैठे.

सीएम की पसंद कौन ?

भूपेश बघेल- 49%
रमन सिंह- 24%
टीएस सिंहदेव- 13 %
अन्य- 14%

जब 15 सीटों पर सिमट गई बीजेपी छत्तीसगढ़ में 2018 में जब विधानसभा चुनाव कराए गए तो बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई जबकि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस का संख्या बल बढ़कर 71 हो गया. हालांकि रमन सिंह अपनी राजनंदगांव सीट बचाने में कामयाब रहे जहां से वह 2008 से ही विधायक हैं. सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में तंज मारते हुए कहा था कि रमन सिंह को अपनी टिकट की चिंता है. इस पर जवाब देते हुए रमन सिंह ने कहा था कि वह मेरी जगह अपनी चिंता करें. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल जी की परेशानी उस दिन से शुरू हुई है जिस दिन बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की और उसमें विजय बघेल का नाम आया. जिन्होंने सीएम बघेल को हराया था.

डिस्क्लेमर : बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button