Chhattisgarh News पामगढ़ एवं राहौद स्कूल मार्ग से शासकीय शराब दुकान स्थानांतरित करने के संदर्भ में

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
समस्त क्षेत्रवासी पामगढ़ विधानसभा, समस्त जनप्रतिनिधि, सर्वसमाज, सर्वजन, सर्वसमुदाय, सर्वविभाग, शिक्षकगण, सभी स्कूली छात्र -छात्राओं के पालकगण एवं समस्त नारीशक्तियों आप सभी को मेरा दंडवत सादर प्रणाम! आप सभी को यह बताना चाहती हूं की दिनांक 7 अगस्त 2023 को मेरे द्वारा पामगढ़ एवं राहौद शासकीय शराब दुकान को स्कूल मार्ग से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए जिलाधीश महोदया को ज्ञापन दिया गया था जिसके साथ ही 15 दिवस के भीतर मांग पूर्ण न होने पर उग्र आंदोलन या मेरे (मंजुलता टंडन) के द्वारा आमरण अनशन किया जाने का बात कही गई थी जो की अबतक शासन प्रशासन के द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है जिस कारण मैं मंजुलता टंडन (भाजपा नेत्री) दिनांक 23 अगस्त 2023 से पामगढ़ एवं राहौद शासकीय शराब दुकान को स्कूल मार्ग से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कराने के लिए आमरण अनशन पर बैठने जा रही हूं।
अतः आप समस्त पामगढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों, आदरणीय जनों को मैं दंडवत प्रणाम करते हुए प्रार्थना, निवेदन करती हूं की आम जनता एवं बच्चों के उज्वल भविष्य को देखते हुए इस आंदोलन को सफल बनाने में अपना अमूल्य समय देकर सहयोग एवं योगदान प्रदान करने की महान् कृपा करें।