छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh News एंकर की कंकाल के लिए खोदाई. मौके पर आला अधिकारी मौजूदगी.

रिपोर्टर सलीम कुमार कोरबा छत्तीसगढ़
पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी की निशान देहीं पर सर्वे किया गया था। चुकी कुछ वर्ष पहले इस मार्ग पर फोर लेन का निमार्ण हुआ था। आरोपी भली भांति जानते थे कि इस मार्ग पर फोर लेन बनने वाली हैं। मौका पा कर आरोपियों ने न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या कर इसी मार्ग पर एक बरगद का पेड़ के आस पास दफना दिया। खोदाई कराने की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज पुनः खोदाई कराने का काम चालू कर दिया गया है। अब देखना यह है की मृतिका सलमा सुल्ताना की कंकाल बरामद होता है कि नहीं। यह प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंस गुड़िया के लिए एक बड़ी चुनौती है। यह पहली बार है कि कोई प्रशिक्षु आईपीएस ने इन इतनी गहनता से विवेचना कर 5 साल पुराने मामले को उजागर कर दिया है