छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News माता लिंगेश्वरी शिक्षण समिति फरसगांव के दीपेंद्र अध्यक्ष, प्रवीर सचिव बने

रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़

फरसगांव सरस्वती शिशु मंदिर में आज माता लिंगेश्वरी शिक्षण समिति के कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में धमतरी से लक्ष्मणराव मगर उपस्थित रहे, उनकी उपस्थिति में सर्वप्रथम माता लिंगेश्वरी शिक्षण समिति के सदस्यों का नाम विधि के अनुसार चयन किया गया जो पुराने निष्क्रिय सदस्य हैं उन्हें समिति के प्रस्ताव से बाहर किया गया, जिसमें आजीवन सदस्य , स्थाई सदस्य , साधारण सदस्य एवं मनोनीत सदस्य उपस्थित रहे , सर्वसम्मति से माता लिंगेश्वरी शिक्षण समिति का व्यवस्थापक (सचिव) श्री प्रबीर सिंह बदेशा को चुना गया, सह-सचिव भास्कर सिंह वर्मा , अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से दीपेंद्र कुमार मसीह के चुना गया, उपाध्यक्ष– उत्तम कुमार घोष , कोषाध्यक्ष– उग्रेशचंद्र मरकाम एवं सदस्य, श्रीमती शशिकला सोनी, श्रीमती शैल सेठिया, को बनाया गया है, समिति के चुनाव के बाद धमतरी से पधारे चुनाव अधिकारी लक्ष्मणराव मगर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान विभाग समन्वयक संगम लाल पांडे एवं विद्यालय के आचार्य बसंत कौशिक, कीर्तन यादव एवं दीदी जी उपस्थित रहे !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button