Chhattisgarh News पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद के द्वारा थाना कोतवाली बालोद का किया गया वार्षिक निरीक्षण।

रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़
थाना के रिकॉर्ड/दस्तावेजों का किया गया अवलोकन।
दरबार के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों की सुनी गई समस्या, निराकरण हेतु दिए गए आदेश।
दिनांक 21 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा थाना कोतवाली बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक महोदय ने परेड सलामी लेकर परेड में उपस्थित थाना बालोद के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के ड्रेसिंग टर्न आउट तथा परेड का जायजा लिया। थाना परिसर भवन, एवं थाना के दस्तावेजों का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण में अच्छे वेशभूषा एवं राइफल बेसिक वेपन ड्रिल हेतू अधिकारी कर्मचारियों को इनाम दिया गया। थाना के अधिकारी कर्मचारियों की समस्या सुनकर निराकरण करने निर्देशित किया गया। वार्षिक निरीक्षण परेड में एसडीओपी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी, थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डे समेत थाना स्टाफ सम्मिलित हुए।


Subscribe to my channel